खूंटीः मेला देखकर लौट रही नाबालिग से पांच लड़कों ने अगवा कर किया गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
By एस पी सिन्हा | Updated: December 2, 2020 17:08 IST2020-12-02T17:07:25+5:302020-12-02T17:08:35+5:30
झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के पदमपुर जतरा गांव में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ कथित तौर पर गैंग रेप की घटना हुई है. इससे पहले लड़की का अगवा कर लिया गया. पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया है.

पांचों ने उसके साथ गैंगरेप किया. सभी आरोपी अपना चेहरा ढंके हुए थे.
रांचीः झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के पदमपुर जतरा गांव से रात में मेला देखकर घर लौट रही 14 साल की नाबालिग लड़की को पांच युवकों ने अगवा कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिये जाने की घटना प्रकाश में आया है.
पीड़िता की शिकायत पर कर्रा थाने में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का खूंटी सदर हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराया है. वहीं, सभी आरोपी फरार है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की रात दो दोस्तों के साथ मेलाकर देखकर घर लौट रही थी.
इस दौरान ही दो बाइक पर सवार पांच युवक आए और उसके दोनों दोस्तों को मारपीट कर भागा दिया और बाइक पर मुझे जबरन बैठाकर लेकर सुनसान जगह पर ले गए. पांचों ने उसके साथ गैंगरेप किया. सभी आरोपी अपना चेहरा ढंके हुए थे. जिसके कारण वह किसी को पहचान नहीं पाई.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. वह रातभर जंगल में पड़ी रही. समाजसेवी मोनिका कुमारी ने बताया कि छाता अंबाटोली गांव की दो नाबालिग गांव के तीन युवकों के साथ साइकिल से पदमपुर जतरा गई थी. मेला देखकर रात्रि नौ बजे घर लौटने के क्रम में स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार पांच अज्ञात युवक 14 वर्षीया नाबालिग को धमकी देकर अपहरण करके साथ ले गये.
इसके बाद पीड़िता के एक दोस्त ने पहाड़टोली गांव निवासी समाजसेवी मोनिका कुमारी को 10.30 बजे रात्रि में घटना की जानकारी दी. तभी समाजसेविका ने मोबाइल से कर्रा थाना को घटना की जानकारी दी. पुलिस घटना के अनुसंधान में जुटी है. घटना की खबर सुनकर एसपी खूंटी, एसडीपीओ तोरपा और अन्य लोग कर्रा थाना पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.