Jharkhand IAS Transfer: 24 आईएएस यहां से वहां, विधानसभा चुनाव से पहले सोरेन सरकार का बड़ा कदम, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी शामिल
By एस पी सिन्हा | Published: August 11, 2024 05:39 PM2024-08-11T17:39:55+5:302024-08-11T17:40:34+5:30
Jharkhand IAS Transfer: सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव पद पर तैनात 2006 बैच के आईएएस अधिकारी विप्र भाल का तबादला कर राज्यपाल का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
Jharkhand IAS Transfer: झारखंड सरकार ने नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के करीब 24 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी शामिल हैं जिनके स्थान पर विप्र भाल को नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा शनिवार देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव पद पर तैनात 2006 बैच के आईएएस अधिकारी भाल का तबादला कर उन्हें राज्यपाल का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात सुनील कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव, ज्यूको के प्रबंध निदेशक तथा ग्रेटर रांची विकास एजेंसी (जीआरडीए) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
अधिसूचना के अनुसार खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास झारखंड, रांची के वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन अब रांची स्थित प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक होंगे। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है।