लोहरदगा (झारखंड), 30 जून जिले के कैरो प्रखंड के महुवरी सियाटांड़ गांव से बुधवार को एक युवती का एक अधजला शव मिला है। पुलिस ने बताया कि शव का चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचला हुआ है, शायद यह उसकी पहचान छुपाने के लिए किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस युवती का शव मिला है उसकी उम्र करीब 25 साल और लंबाई करीब पांच फुट दो इंच है। शव रांची और लोहरदगा जिले के सीमावर्ती महुवरी पहाड़ के पास गड्ढे से बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि युवती के चेहरे को बड़ी नृशंसता से पत्थर से कुचलने के बाद उसपर पुआल डालकर जलाया गया है।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कैरो थाना प्रभारी शंखनाद उरांव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा है।
पुलिस ने बताया कि युवती की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।