झारखंड सरकार ने राज्य के किसानों को खरीफ की फसल के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य पर प्रति क्विंटल 185 रुपये का बोनस देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।फैसले के अनुसार खरीफ विपणन मौसम 2019-20 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राज्य सरकार किसानों को 185 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस देगी। राज्य सरकार ने इस मद के लिए कुल 52 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं।
न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा खरीफ की फसल के लिये 185 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देगी राज्य सरकार
By भाषा | Updated: September 26, 2019 05:54 IST