रांची, 16 नवंबर झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य की स्थापना दिवस पर विभिन्न सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजना, जॉब कार्ड सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान शुरू किया है।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य की स्थापना दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा जिसका समापन 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।