गोड्डा (झारखंड), पांच अगस्त जिले के ठाकुरगंगती थाना क्षेत्र के हिजरी निवासी एक पिता-पुत्री की बृहस्पतिवार को नदी में डूबने से मौत हो गई।
गोड्डा में महगामा के पुलिस उपाधीक्षक शिवशंकर तिवारी ने बताया कि 40 वर्षीय सुऑन हेंब्रम अपनी आठ वर्षीया पुत्री सुनीता के साथ नदी में स्नान करने गया था। बरसात के कारण नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो जाने से दोनों की डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद जाल डालकर बाप-बेटी का शव नदी से निकाला।
तिवारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।