Jharkhand Election 2024: 'गोगो दीदी योजना' शुरू करने की गारंटी?, पीएम मोदी बोले- सरकार बनते ही हर माह हजारों रुपये बहनों के खाते में आना शुरू, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Published: November 13, 2024 05:33 PM2024-11-13T17:33:08+5:302024-11-13T17:33:53+5:30
Jharkhand Election 2024: सरकार जब भी कोई बड़ी नीति बनाती है, बड़े फैसले लेती है, तो झारखंड की माताओं-बहनों-बेटियों के भी बहुत से आशीर्वाद मिलते हैं।
Jharkhand Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झारखंड में रैली को संबोधित किया और इंडी गठबंधन पर हमला किया। पीएम ने कहा कि भाजपा-NDA ने झारखंड को देश के विकास से जुड़ी बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया। झारखंड भाजपा ने यहां 'गोगो दीदी योजना' शुरू करने की गारंटी दी है। यहां भाजपा-NDA सरकार बनते ही हर महीने हजारों रुपये बहनों के खाते में आना शुरू हो जाएंगे। पहले कांग्रेस, फिर RJD और JMM जैसे दलों ने इस क्षेत्र में लंबे समय तक राज किया है। लेकिन इन्होंने संथाल परगना को सिर्फ पलायन, गरीबी और बेरोजगारी दी है।
जनजातीय समाज के बलिदानों को सम्मानित करने के लिए जारी #माटी_के_वीर पदयात्रा! pic.twitter.com/EG5mRM38JR
— BJP (@BJP4India) November 13, 2024
'भाजपा-NDA ने झारखंड को देश के विकास से जुड़ी बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया।'
गोड्डा, झारखंड में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi... https://t.co/bW5H6RbFNA— BJP (@BJP4India) November 13, 2024
खुद मुख्यमंत्री इस क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, लेकिन यहां के लोगों काम के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। भाजपा सरकार की पहचान है कि हम आपके लिए जीते हैं। हम आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दिनरात काम करते हैं और जो कहते हैं वो करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ते। शक्ति की इस धरती से मैं झारखंड की माताओं-बहनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
हमारी सरकार जब भी कोई बड़ी नीति बनाती है, बड़े फैसले लेती है, तो झारखंड की माताओं-बहनों-बेटियों के भी बहुत से आशीर्वाद मिलते हैं। बीते कुछ सालों से यहां की बहनें मुझे बताती हैं कि मोदी जी आप हमारे लिए जो योजनाएं लाते हैं, यहां JMM, कांग्रेस और RJD वाले उनको लूट लेते हैं। मैंने झारखंड की लाखों बहनों के नाम पर पक्के घर के लिए पैसा दिया है। वो पैसा मैं सीधे बहनों के खातों में भेजता हूं।
लेकिन यहां की सरकार ये पक्का घर आपको मिलने नहीं दे रही है। ये अपनी ही कोई फर्जी स्कीम लेकर आई है, ताकि उसमें इनके लोगों को कट-कमीशन मिले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झारखंड में घुसपैठ के खतरनाक स्तर पर पहुंचने का दावा करते हुए घुसपैठियों को ‘संरक्षण’ देने के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर प्रहार किया।
यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के स्थान पर राज्य सरकार की ‘अबुआ आवास’ आवास योजना को ‘कट मनी और कमीशन’ के लिए ‘फर्जी’ योजना करार दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है और इससे बेटी, माटी और रोटी पर हमले हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ''झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है। गठबंधन घुसपैठियों को आदिवासियों की जमीन, जंगल और पानी पर कब्जा करने की सुविधा दे रहा है, जिससे उनकी आबादी घट रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ गठबंधन न केवल माफिया राज और प्रश्नपत्र लीक में लिप्त है बल्कि उसने विकास को भी अवरुद्ध कर दिया है और लोगों को पलायन करने, बेरोजगार रहने और संपर्क सुविधाओं से वंचित होने के कारण परेशानी झेलने को मजबूर किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उन दोषियों को बाहर निकालूंगा जो आपके बच्चों के भविष्य के साथ खेलते थे, भले ही वे 'पाताल' में छिपे हों।’’ करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में जेल में बंद आलमगीर आलम का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री ने कहा कि झामुमो नीत गठबंधन ने जेल में बंद नेता की पत्नी को टिकट देकर आपके जख्मों पर नमक छिड़का।
कांग्रेस ने आलम की पत्नी निशात आलम को पाकुड़ से टिकट दिया है। पूर्व संसदीय कार्य मंत्री आलम को ईडी ने धनशोधन के कथित मामले में 15 मई को हिरासत में लिया था। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं और रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में यह कार्रवाई हुई। ईडी ने आलम के घरेलू नौकर से 32 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी।