झारखंड: वेस्टइंडीज का रहने वाला युवक पाया गया कोरोना संक्रमित, तबलीगी जमात में शामिल होने आया था

By एस पी सिन्हा | Updated: April 19, 2020 05:41 IST2020-04-19T05:41:37+5:302020-04-19T05:41:37+5:30

पॉजिटिव पाया गया 33 वषीर्य युवक वेस्टइंडीज का है. पिछले दिनों हिंदपीढ़ी मस्जिद से पकड़े गए तबलीगी जमात के विदेशियों में यह भी शामिल था. इसके साथ ही दो विदेशियों सहित राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है.

Jharkhand: Coronavirus infected, a young man hailing from West Indies, came to join Tabligi Jamaat | झारखंड: वेस्टइंडीज का रहने वाला युवक पाया गया कोरोना संक्रमित, तबलीगी जमात में शामिल होने आया था

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से एक और व्‍यक्ति का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव पाया गया है.पॉजिटिव पाया गया 33 वषीर्य युवक वेस्टइंडीज का है. पिछले दिनों हिंदपीढ़ी मस्जिद से पकड़े गए तबलीगी जमात के विदेशियों में यह भी शामिल था.

कोरोना का संक्रमण झारखंड में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से एक और व्‍यक्ति का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव पाया गया 33 वषीर्य युवक वेस्टइंडीज का है. पिछले दिनों हिंदपीढ़ी मस्जिद से पकड़े गए तबलीगी जमात के विदेशियों में यह भी शामिल था. इसके साथ ही दो विदेशियों सहित राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. 

यहां बता दें कि शुक्रवार को भी रांची में तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, तीनों हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं. रिम्स में 93 संदिग्धों के सैपल की जांच की गई. इसमें से 92 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पॉजिटिव मरीज तब्लीगी जमात का सदस्य है. सैंपल की रिपीट जांच में वह पॉजिटिव पाया गया है.

कुछ दिन पूर्व हिंदपीढ़ी के बड़ा मस्जिद से 17 विदेशी पकड़े गए थे. इसी में वेस्‍टइंडीज का यह युवक शामिल था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले इसी 17 विदेशियों में शामिल मलेशियाई महिला कोरोना टेस्‍ट में पॉजिटिव पाई गई थी. इसमें रांची में 18 मामले हैं. इसमें एक की मौत हो गई है. इसके अलावा बोकारो में 9 मामले, धनबाद में एक कोरोना पॉजिटिव, हजारीबाग में दो, गिरिडीह-कोडरमा में दो और सिमडेगा में एक मामला सामने आया है.

यहां उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक सात जिलों में कोरोना का विस्तार हो चुका है. वहीं रांची में भी अब हिंदपीढ़ी से बाहर कोरोना का फैलाव होता जा रहा है. बता दें कि बीते 29 मार्च को हिंदपीढ़ी के बड़ी मस्जिद में 17 विदेशियों के छुपे होने की सूचना के बाद छापेमारी की गई थी. सभी को खेल गांव स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिसके बाद जांच में 22 वर्षीय मलेशियाई महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वही बाकी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. 2 दिन पूर्व दोबारा सभी का सैंपल लिया गया. जिसमें वेस्टइंडीज के युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Web Title: Jharkhand: Coronavirus infected, a young man hailing from West Indies, came to join Tabligi Jamaat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे