लाइव न्यूज़ :

झारखंड: ‘सुपर 30’ के लक्ष्य के साथ काम कर रही है कांग्रेस, जल्द शुरू होगा ‘डोर टू डोर’ और सोशल मीडिया अभियान

By एस पी सिन्हा | Updated: August 30, 2019 19:56 IST

झारखंड में इसी वर्ष नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा, जदयू और झामुमो के बाद अब कांग्रेस भी रणनीतियों को लेकर सक्रिय नजर आ रही है। राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 30 पर फोकस करने का एलान किया है।

Open in App

झारखंड में नेतृत्व संकट और अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी राज्य में ‘सुपर 30’ के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. पार्टी ने यह संकेत दिया है कि वह विधानसभा चुनावों में 30 सीटों पर ही लड़ेगी. इसतरह से लोकसभा चुनाव में एक बार फिर करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. उसने अपनी युवा इकाई से विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालने को कहा है. उनसे कहा गया है कि जल्द ही इन सीटों पर ‘डोर टू डोर’ एवं सोशल मीडिया अभियान शुरू करें.

भारतीय युवा कांग्रेस ने झारखंड की 81 में से 30 सीटें चिह्नित की हैं. इनमें से ज्यादातर सीटों पर उसने अपने स्थानीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी हैं. जल्द ही ‘डोर टू डोर’ और सोशल मीडिया अभियान शुरू करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने शपथ ली है कि जब तक राज्य से भाजपा सरकार को नहीं उखाड़ फेकेंगे तब तक माला नहीं पहनेंगे.

उन्होंने कहा कि राज्य में जब तक भाजपा की सरकार रहेगी, वे माला नहीं पहनेंगे. हालांकि, इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक माला पहना दी थी. रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रखंडों, पंचायतों एवं गांवों में जाकर आम लोगों को जागरुक करेंगे. 

उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संगठन को और धारदार बनाएंगे ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपने संगठन एवं विचारधाराओं की ताकत से पराजित कर सकें.

मुख्य रूप से बेरोजगारी, भुखमरी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था जैसे क्षेत्र में सरकार फेल रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर जनता की अदालत में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता जाएंगे और सच्चाई से आम जनता को रूबरू कराएंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी में ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को जोड़ा जाएगा, वहीं दूसरे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मागदर्शन में संगठन को गति प्रदान की जाएगी. इससे पार्टी मजबूत होगी और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी.

वहीं, सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने युवा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर पूरी ताकत झोंकने को कहा. श्रीनिवास का कहना है कि दूसरी सीटों पर भी संगठन के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.

टॅग्स :झारखंडझारखंड विधानसभा चुनाव 2019कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूझारखंड मुक्ति मोर्चा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं