झारखंड: ‘सुपर 30’ के लक्ष्य के साथ काम कर रही है कांग्रेस, जल्द शुरू होगा ‘डोर टू डोर’ और सोशल मीडिया अभियान

By एस पी सिन्हा | Updated: August 30, 2019 19:56 IST2019-08-30T19:56:21+5:302019-08-30T19:56:21+5:30

झारखंड में इसी वर्ष नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा, जदयू और झामुमो के बाद अब कांग्रेस भी रणनीतियों को लेकर सक्रिय नजर आ रही है। राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 30 पर फोकस करने का एलान किया है।

Jharkhand: Congress works with goal of 'Super 30', 'Door to Door' and social media campaign to start soon | झारखंड: ‘सुपर 30’ के लक्ष्य के साथ काम कर रही है कांग्रेस, जल्द शुरू होगा ‘डोर टू डोर’ और सोशल मीडिया अभियान

कांग्रेस पार्टी का झंडा। (फाइल फोटो)

झारखंड में नेतृत्व संकट और अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी राज्य में ‘सुपर 30’ के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. पार्टी ने यह संकेत दिया है कि वह विधानसभा चुनावों में 30 सीटों पर ही लड़ेगी. इसतरह से लोकसभा चुनाव में एक बार फिर करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. उसने अपनी युवा इकाई से विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालने को कहा है. उनसे कहा गया है कि जल्द ही इन सीटों पर ‘डोर टू डोर’ एवं सोशल मीडिया अभियान शुरू करें.

भारतीय युवा कांग्रेस ने झारखंड की 81 में से 30 सीटें चिह्नित की हैं. इनमें से ज्यादातर सीटों पर उसने अपने स्थानीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी हैं. जल्द ही ‘डोर टू डोर’ और सोशल मीडिया अभियान शुरू करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने शपथ ली है कि जब तक राज्य से भाजपा सरकार को नहीं उखाड़ फेकेंगे तब तक माला नहीं पहनेंगे.

उन्होंने कहा कि राज्य में जब तक भाजपा की सरकार रहेगी, वे माला नहीं पहनेंगे. हालांकि, इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक माला पहना दी थी. रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रखंडों, पंचायतों एवं गांवों में जाकर आम लोगों को जागरुक करेंगे. 

उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संगठन को और धारदार बनाएंगे ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपने संगठन एवं विचारधाराओं की ताकत से पराजित कर सकें.

मुख्य रूप से बेरोजगारी, भुखमरी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था जैसे क्षेत्र में सरकार फेल रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर जनता की अदालत में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता जाएंगे और सच्चाई से आम जनता को रूबरू कराएंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी में ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को जोड़ा जाएगा, वहीं दूसरे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मागदर्शन में संगठन को गति प्रदान की जाएगी. इससे पार्टी मजबूत होगी और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी.

वहीं, सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने युवा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर पूरी ताकत झोंकने को कहा. श्रीनिवास का कहना है कि दूसरी सीटों पर भी संगठन के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.

Web Title: Jharkhand: Congress works with goal of 'Super 30', 'Door to Door' and social media campaign to start soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे