Jharkhand Cabinet: चंपई गए! और रामदास सोरेन बने नए मंत्री, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

By एस पी सिन्हा | Updated: August 30, 2024 13:07 IST2024-08-30T13:06:35+5:302024-08-30T13:07:52+5:30

Jharkhand Cabinet: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और कई सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में रामदास सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Jharkhand Cabinet vistar mantrimandal Ramdas Soren JMM MLA from Ghatshila takes oath cabinet replacing Champai Soren Raj Bhawan in Ranchi see video | Jharkhand Cabinet: चंपई गए! और रामदास सोरेन बने नए मंत्री, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

photo-ani

HighlightsJharkhand Cabinet: चंपई सोरेन आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे।Jharkhand Cabinet: चंपई सोरेन ने बुधवार को मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।Jharkhand Cabinet: रामदास सोरेन को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

Jharkhand Cabinet: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। घाटशिला के विधायक ने राज्य मंत्रिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जगह ली है। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और कई सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में रामदास सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। चंपई सोरेन ने बुधवार को मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रामदास सोरेन को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। चंपई आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे।

चंपई ने दावा किया था कि राज्य सरकार की ‘‘वर्तमान कार्यशैली और नीतियों’’ ने उन्हें उस पार्टी को छोड़ने के लिए मजबूर किया, जिसकी उन्होंने कई वर्षों तक सेवा की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन (48) को जनवरी में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद दो फरवरी को चंपई झारखंड के मुख्यमंत्री बने।

हेमंत सोरेन के जमानत पर रिहा होने के बाद चंपई ने तीन जुलाई को मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था और चार जुलाई को सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। चंपई ने 28 अगस्त को राज्य विधानसभा के सदस्य और झारखंड के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। शिबू सोरेन को लिखे पत्र में वरिष्ठ आदिवासी नेता ने कहा कि झामुमो की वर्तमान कार्यशैली से व्यथित होकर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Web Title: Jharkhand Cabinet vistar mantrimandal Ramdas Soren JMM MLA from Ghatshila takes oath cabinet replacing Champai Soren Raj Bhawan in Ranchi see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे