Jharkhand Budget 2020: हेमंत सोरेन सरकार ने किया अपना पहला बजट पेश, किसानों का कर्ज हुआ माफ! 

By रामदीप मिश्रा | Published: March 3, 2020 02:57 PM2020-03-03T14:57:11+5:302020-03-03T14:57:11+5:30

Jharkhand Annual Budget 2020 Updates: झारखंड विधानसभा ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 1214 करोड़, 94 लाख रुपये की तृतीय अनुपूरक बजट मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया था।  

jharkhand budget 2020 introduced, hemant soren budget highlights updates, bjp | Jharkhand Budget 2020: हेमंत सोरेन सरकार ने किया अपना पहला बजट पेश, किसानों का कर्ज हुआ माफ! 

हेमंत सोरेन सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया है। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने मंगलवार (03 मार्च) को वित्तीय वर्ष 2020-2021 का बजट पेश किया। झारखंड की सरकार ने 86370 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। हेमंत सरकार का यह पहला बजट था।

रांचीः झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने मंगलवार (03 मार्च) को वित्तीय वर्ष 2020-2021 का बजट पेश किया। इस दौरान कई घोषणाएं की गई हैं। हेमंत सोरेन सरकार ने राज्यवासियों को 100 फ्री बिजली देने का वादा किया है। साथ ही साथ किसानों का 50 हजार रुपये तक कर्ज माफ करने की घोषणा की है। हालांकि राज्य बजट पेश होने के दौरान विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यों ने जमकर विरोध किया। हेमंत सोरेन सरकार का यह पहला बजट है।

झारखंड की सरकार ने 86370 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में जहां 57 लाख परिवारों को फ्री धोती, साड़ी और लुंगी देने का वादा किया गया और 100 मोहल्ला क्लिनिक खोले जाने का भी प्रावधान रखा गया।

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश करते हुए कहा कि जो परिवार 300 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करेंगे उन्हें 100 यूनिट की बिजली फ्री दी जाएगी। वहीं, सरकार ने 11000 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रस्ताव रखा है।

बीते दिन झारखंड विधानसभा ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 1214 करोड़, 94 लाख रुपये की तृतीय अनुपूरक बजट मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया था।  

सोमवार को पारित तृतीय अनुपूरक बजट में जहां आपदा प्रबंधन विभाग के लिए 141 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग के लिए 360 करोड़ रुपये और पथ निर्माण विभाग के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई। वहीं भवन निर्माण विभाग के लिए 30 करोड़ रुपये, कृषि विभाग के लिए 85 करोड़ रुपये और राजस्व निबंधन विभाग के लिए 27 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई।

Web Title: jharkhand budget 2020 introduced, hemant soren budget highlights updates, bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे