विधायकों, कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद झारखंड विधानसभा सचिवालय पांच दिन के लिए सील
By भाषा | Updated: July 24, 2020 05:12 IST2020-07-24T05:12:21+5:302020-07-24T05:12:21+5:30
झारखंड विधानसभा सचिवालय दिनांक 28-07-2020 मंगलवार से खुलेगा जबकि झारखंड विधानसभा की समितियों की सभी बैठकें तत्काल प्रभाव से दिनांक 31-07-2020 तक स्थगित रहेंगी।

झारखंड विधानसभा सचिवालय (File Photo)
रांची: झारखंड विधानसभा के कुछ कर्मचारियों और विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद विधानसभा के सचिवालय को 23 से 27 जुलाई, 2020 तक पांच दिन के लिए सील कर दिया गया है।
विधानसभा के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘विधानसभा सदस्यों एवं विधानसभा के एक कर्मचारी के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद झारखंड विधानसभा सचिवालय को आज दिनांक 23-07-2020 से 27-07-2020 तक के लिए पूर्णता सील बंद कर दिया गया है।’’
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘स्थिति को देखते हुए विधानसभा सचिवालय परिसर को संक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपेक्षा है कि वे स्वपृथक-वास में चले जाएं या फिर संदेह होने पर अपनी कोविड-19 जांच कराएं।’’
आज जारी आदेश के अनुसार विधानसभा सचिवालय दिनांक 28-07-2020 मंगलवार से खुलेगा जबकि झारखंड विधानसभा की समितियों की सभी बैठकें तत्काल प्रभाव से दिनांक 31-07-2020 तक स्थगित रहेंगी। इसबीच, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से जमशेदपुर में दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी।
राज्य में संक्रमण से अभी तक कुल 67 लोग की मौत हुई है। राज्य में एक दिन में संक्रमण के 482 नये मामले सामने आये हैं। झारखंड में अभी तक कुल 7166 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की आज देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी तक संक्रमण से 67 लोग की मौत हुई है जबकि कुल 7166 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 3254 लोग संक्रमण मुक्त होकरघर लौट चुके हैं जबकि 3845 लोग का इलाज चल रहा है।