लाइव न्यूज़ :

झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर लाठीचार्ज, बेहोश होकर सड़क पर गिरे, कई घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 8, 2021 20:00 IST

झारखंड विधानसभा का घेराव करने बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की.

Open in App
ठळक मुद्देविरोध में आज भाजपा ने विधानसभा घेराव किया.भाजपा नेता आरती कुजूर व ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव सहित दर्जनों नेता घायल हुए हैं.सिटी एसपी सौरभ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेटिंग न चढ़ और ना उन्हें धक्का दें.

रांचीः झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किये जाने के बाद भाजपा पूरी तरह से आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. इसके विरोध में आज भाजपा ने विधानसभा घेराव किया.

विधानसभा का घेराव करने निकले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे वे बेहोश होकर सड़क पर गिर गए. इस दौरान पुलिस के द्वारा किये गये लाठीचार्च भाजपा नेता आरती कुजूर व ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव सहित दर्जनों नेता घायल हुए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विधानसभा घेराव को लेकर कूच करने लगे. इस मौके पर भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची सांसद संजय सेठ समेत काफी संख्या में पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता राज्य सरकार के निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए विधानसभा की ओर चलने लगे. विधानसभा का घेराव करने बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की.

इस दौरान सिटी एसपी सौरभ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेटिंग न चढ़ और ना उन्हें धक्का दें. यह कानून सम्मत नहीं है. लेकिन जब वे लोग बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तब पुलिस ने उनके ऊपर वाटर कैनन का प्रयोग किया. इसके बाद भी जब भाजपा के नेता और कार्यकर्ता नहीं रुके तो पुलिस ने लाठीचार्च कर दिया. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. 

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी मारने की कोशिश की. लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन हेमंत सरकार नेताओं को कुचलना चाहती है. वहीं, पुलिस के द्वारा किये लाठीचार्ज के बाद बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश सड़क के पर ही धरने पर बैठ गये.

उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से निकम्मी है. नेताओं ने बताया कि पुलिस के द्वारा बेबजह किये गये लाठीचार्ज से कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट लगी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तुष्टिकरण की नीतियों को जबरन थोप कर राज्य सरकार ने पूरे झारखंड का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया गया एक-एक प्रहार का जवाब दिया जायेगा. 

वहीं, लाठीचार्ज समेत अन्य मुद्दों को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के पास पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर से भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो समेत अन्य नेताओं ने धरना दिया. रघुवर दास ने कहा कि जब तक राज्य सरकार अपना आदेश वापस नहीं लेती, तब तक पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इसबीच जानकारों का मानना है कि अल्पसंख्यकों के लिए विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित किये जाने के मसले पर भाजपा आदिवासी और मुसलमानों की जुगलबंदी तोड़ने में जुट गई है.

भाजपा का तर्क है कि अगर हेमंत सरकार अपने पक्के मतदाताओं के प्रति ईमानदार होती तो विधानसभा में नमाज कक्ष से पहले जाहेरथान और माझी थान (आदिवासियों का पूजन स्थल) का निर्माण कराती. इसतरह से भाजपा अब हिन्दू वोटों की गोलबंदी के प्रयास में जी जान लगा देने पर आमदा हो गई है.

टॅग्स :BJPझारखंड मुक्ति मोर्चाjharkhand mukti morcha
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत