झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर लाठीचार्ज, बेहोश होकर सड़क पर गिरे, कई घायल
By एस पी सिन्हा | Updated: September 8, 2021 20:00 IST2021-09-08T19:59:25+5:302021-09-08T20:00:22+5:30
झारखंड विधानसभा का घेराव करने बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की.

भाजपा के नेता और कार्यकर्ता नहीं रुके तो पुलिस ने लाठीचार्च कर दिया. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
रांचीः झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किये जाने के बाद भाजपा पूरी तरह से आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. इसके विरोध में आज भाजपा ने विधानसभा घेराव किया.
विधानसभा का घेराव करने निकले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे वे बेहोश होकर सड़क पर गिर गए. इस दौरान पुलिस के द्वारा किये गये लाठीचार्च भाजपा नेता आरती कुजूर व ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव सहित दर्जनों नेता घायल हुए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विधानसभा घेराव को लेकर कूच करने लगे. इस मौके पर भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची सांसद संजय सेठ समेत काफी संख्या में पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता राज्य सरकार के निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए विधानसभा की ओर चलने लगे. विधानसभा का घेराव करने बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की.
इस दौरान सिटी एसपी सौरभ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेटिंग न चढ़ और ना उन्हें धक्का दें. यह कानून सम्मत नहीं है. लेकिन जब वे लोग बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तब पुलिस ने उनके ऊपर वाटर कैनन का प्रयोग किया. इसके बाद भी जब भाजपा के नेता और कार्यकर्ता नहीं रुके तो पुलिस ने लाठीचार्च कर दिया. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी मारने की कोशिश की. लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन हेमंत सरकार नेताओं को कुचलना चाहती है. वहीं, पुलिस के द्वारा किये लाठीचार्ज के बाद बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश सड़क के पर ही धरने पर बैठ गये.
उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से निकम्मी है. नेताओं ने बताया कि पुलिस के द्वारा बेबजह किये गये लाठीचार्ज से कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट लगी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तुष्टिकरण की नीतियों को जबरन थोप कर राज्य सरकार ने पूरे झारखंड का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया गया एक-एक प्रहार का जवाब दिया जायेगा.
वहीं, लाठीचार्ज समेत अन्य मुद्दों को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के पास पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर से भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो समेत अन्य नेताओं ने धरना दिया. रघुवर दास ने कहा कि जब तक राज्य सरकार अपना आदेश वापस नहीं लेती, तब तक पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इसबीच जानकारों का मानना है कि अल्पसंख्यकों के लिए विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित किये जाने के मसले पर भाजपा आदिवासी और मुसलमानों की जुगलबंदी तोड़ने में जुट गई है.
भाजपा का तर्क है कि अगर हेमंत सरकार अपने पक्के मतदाताओं के प्रति ईमानदार होती तो विधानसभा में नमाज कक्ष से पहले जाहेरथान और माझी थान (आदिवासियों का पूजन स्थल) का निर्माण कराती. इसतरह से भाजपा अब हिन्दू वोटों की गोलबंदी के प्रयास में जी जान लगा देने पर आमदा हो गई है.