हेमंत सोरेन ने दिया विवाद खड़ा करने वाला बयान, कहा- बीजेपी के लोग गेरुआ वस्त्र पहनकर लूटते हैं बहू-बेटियों की इज्जत

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 18, 2019 17:01 IST2019-12-18T17:01:31+5:302019-12-18T17:01:31+5:30

Jharkhand Assembly Election: हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमारे देश के अंदर हमारी बहू-बेटियों को जलाया जा रहा है। उनकी इज्जत आप (बीजेपी) लूटे जा रहे हैं।'

jharkhand assembly election: Hemant Soren controversial statement over bjp leader | हेमंत सोरेन ने दिया विवाद खड़ा करने वाला बयान, कहा- बीजेपी के लोग गेरुआ वस्त्र पहनकर लूटते हैं बहू-बेटियों की इज्जत

File Photo

Highlightsझारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार जोरों पर है।हेमंत सोरेन ने बुधवार (17 दिसंबर) को उत्तर प्रदशे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है। 

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार जोरों पर है। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन ने बुधवार (17 दिसंबर) को उत्तर प्रदशे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमारे देश के अंदर हमारी बहू-बेटियों को जलाया जा रहा है। उनकी इज्जत आप (बीजेपी) लूटे जा रहे हैं। हमको पता चला है इधर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी भी चक्कर लगा रहे हैं, गेरुआ पहन कर। ये वो लोग हैं, भाजपा के लोग... जो शादी कम करते हैं, लेकिन गेरुआ वस्त्र पहनकर के बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'आज आप देखिए यूपी में बलात्कारियों को अस्पताल में आराम फरमाया जा रहा है और पीड़िता को जेल में ठूस दिया जा रहा है। क्या आज हम ऐसे लोगों को वोट करेंगे, जो बहू-बेटियों की इज्जत लूटता हो, क्या हम ऐसे लोगों को वोट देंगे जो हमें जाति-धर्म पर लड़वाता हो।' बता दें, हेमंत सोरेन ने ये बातें पाकुड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही हैं।


इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पाकुड़ में कहा, 'ये चुनाव आपकी मिट्टी और मां का चुनाव है, झारखंड के अस्तितव का चुनाव है। जंगल के हजारों रंग होते हैं लेकिन बीजेपी को ये रंग दिखाई नहीं देते हैं।'

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब छात्रों ने आवाज उठाई, तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके विरोध में देश भर में छात्रों ने सड़कों पर प्रदर्शन किए हैं।  

Web Title: jharkhand assembly election: Hemant Soren controversial statement over bjp leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे