जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में जेईएम का आतंकवादी ढेर

By भाषा | Updated: December 12, 2021 19:28 IST2021-12-12T19:28:10+5:302021-12-12T19:28:10+5:30

JeM terrorist killed in encounter in Jammu and Kashmir's Pulwama | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में जेईएम का आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में जेईएम का आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 12 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपुरा के बड़ागाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया, इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान घिरे हुए आतंकवादी की उपस्थिति का पता चला तो उसे आत्मसमर्पण करने के पर्याप्त अवसर दिए गए। हालांकि, उसने इससे इनकार कर दिया और संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।”

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी की पहचान बड़ागाम के निवासी समीर अहमद तांत्रे के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, ''पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार तांत्रे एक श्रेणीबद्ध आतंकवादी था, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और आतकंवाद से संबंधित कई आपराधिक मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JeM terrorist killed in encounter in Jammu and Kashmir's Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे