सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई सिद्धार्थनगर जिले के बांसी इलाके में यात्रियों को लेकर जा रही एक जीप के खड़े ट्रक से जा टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बांसी कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 पर स्थित करही मस्जिदिया गांव के पास सड़क के किनारे एक ट्रक, तकनीकी खराबी की वजह से खड़ा था। सोमवार को देर रात बस्ती से आ रही एक जीप बेकाबू होकर उस ट्रक के पीछे से जा टकराई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल हुए छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।