जेईई-मेन 2021 में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले अनमोल आईआईटी में नहीं पढ़ना चाहते हैं, जानें क्या करना चाहते हैं

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 9, 2021 10:29 IST2021-08-09T09:41:26+5:302021-08-09T10:29:14+5:30

जेईई मेन के सत्र 3 में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले हरियाणा के अनमोल अरीचवाल ने कहा कि वह जेईई मेन क्वालिफाई करने के बाद भी इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आईआईएससी बैंगलोर के लिए क्वालिफाई करना चाहते हैं ।

Jee main topper 2021 with 100 percentile doesn't want to study in an iit | जेईई-मेन 2021 में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले अनमोल आईआईटी में नहीं पढ़ना चाहते हैं, जानें क्या करना चाहते हैं

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsजेईई मेन 2021 के सत्र 3 में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले अनमोल इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते हैं इस बार जेईई मेन परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की गई है जेईई टॉपर अनमोल बीएससी गणित से करके शोध करना चाहते हैं

चंडीगढ़ : सत्र 3 के लिए जेईई मेन 2021 का परिणाम शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किया गया और 17 बच्चों ने उसी में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए । जेईई मेन 2021 सत्र 3 की परीक्षाओं में पेपर 1 (बीई/ बीटेक) के लिए कुल 7.09 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था । 

अनुसंधान में अधिक रूचि है : अनमोल

लेकिन हरियाणा के अनमोल अरीचवाल जिन्होंने जेईई मेन में 100 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया । वह इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते हैं । इंडिया टुडे से बातचीत में अनमोल ने बताया कि वह इंजीनियरिंग की जगह अनुसंधान या शोध में अधिक रूचि रखते हैं । उन्होंने कहा कि 'मेरा लक्ष्य आईआईएससी बैंगलोर के लिए क्वालिफाई करना और गणित में बीएससी करना है । '

महामारी के कारण अनिश्चितता हावी रही

महामारी को देखते हुए इस साल जेईई मेन चार बार आयोजित किया जा रहा है । यह कदम छात्रों को अपने स्कोर सुधारने की अनुमति देने के लिए बनाया गया था लेकिन सोशल मीडिया पर छात्रों द्वारा इस साल की शुरुआत में जेईई मेन और एनईईटी  परीक्षाओं को रद्द करने के स्थगित करने के लिए कहने वाले छात्रों के महीनों विरोध के कारण तैयारी पर भी ध्यान केंद्रित करने में छात्रों को मुश्किल आई । अनमोल का भी यही हाल था। अनमोल ने कहा कि परीक्षा की तारीख स्थगित होना उनके लिए निराशाजनक था । परीक्षा की तारीख कब घोषित की जाएगी । इस बारे में अनिश्चितता काफी परेशानी वाली थी।

महामारी के दौरान तैयारी

अनमोल के पिता पेशे से एडवोकेट हैं और उनकी मां संस्कृत की लेक्चरर हैं । उनकी छोटी बहन भी है । उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली था कि हम 6 लोगों के परिवार में से किसी को भी कोरोना नहीं हुआ लेकिन मैंने खुद को एक कमरे में अलग कर लिया । हमारे पास ऑनलाइन क्लासेज थी और मैं टीचर के मार्गदर्शन में घंटों अध्ययन करता था । उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में भी मेरे परिवार में कोई भी कोरोना संक्रमित ना हो।

अनमोल ने कहा कि पढ़ाई के दौरान अन्य गतिविधियों के लिए अधिक समय नहीं मिलता था । वह अपने शौक के काम कम कर पाते थे लेकिन जब भी मुझे समय मिलता मैं बैडमिंटन खेलता हूं और साइकिल चलाना पसंद करता हूं । मुझे क्रिकेट देखना और संगीत सुनना भी बहुत पसंद है।

कैसा था जेईई मेन  2021 का पेपर

इसमें कई लोगों ने कहा कि जेईई मेन 2021 के पेपर पिछले वर्षों की तुलना में आसान रहे । अनमोल कहते हैं मैंने फरवरी-मार्च में जो सत्र लिया था,वह कठिन था लेकिन उसके बाद जुलाई में मैंने जो सत्र लिया वह पहले वाले सत्र की तुलना में आसान था । उन्होंने कहा कि पहले दो सत्रों में जो प्रश्न पूछे गए थे।वह तकनीकी आधारित थे और सीधे एनसीआरटी से थे । हालांकि मैं यह नहीं जानता था । सौभाग्य से मैं सत्र 3 के लिए तैयार था । उन्होंने कहा कि वह अब तक के तीनों सत्रों में उपस्थित हुए हैं लेकिन सत्र 4 में उपस्थित होने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है ।  उन्होंने कहा कि मैं अपने मेंटर्स के साथ बैठूंगा,चर्चा करूंगा और फिर चार्ट तैयार करूंगा कि क्या करना है।

अनमोल ने कहा कि मेरे पास एकमात्र तनाव जेईई एडवांस परीक्षा से संबंधित है । बाकी मैंने भगवान पर छोड़ दिया है ।  मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कड़ी मेहनत की है मैं खुश हूं ।
 

Web Title: Jee main topper 2021 with 100 percentile doesn't want to study in an iit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे