दिल्ली विधानसभा चुनाव: नीतीश कुमार की पार्टी JDU लड़ेगी सभी 70 सीटों पर चुनाव, बीजेपी-आप को देगी टक्कर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2019 11:44 IST2019-09-24T10:11:59+5:302019-09-24T11:44:51+5:30
जनता दल यूनाइडेट (JDU) ने इस वर्ष नौ जून को हुई कार्यकारिणी की बैठक में फैसला किया था कि पार्टी का सिर्फ बिहार में भाजपा से गठबंधन होगा।

जदयू दिल्ली के पदाधिकारी पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में जेडीयू का सांगठनिक चुनाव हुआ है। जेडीयू की नजरें पूर्वांचल वोटों पर है।
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 7 सीटें जीतने के बाद जेडीयू उत्साहित है। पार्टी अपने विस्तार के लिए दिल्ली के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव में भी अकेले उतरने की तैयारी में है।
इसके अलावा जनता दल यूनाईटेड जम्मू कश्मीर में प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) के आगामी चुनाव में हिस्सा लेगा। 316 बीडीसी के लिए चुनाव के कार्यक्रम की शीघ्र घोषणा होगी। जम्मू कश्मीर को 31 अक्टूबर को औपचारिक रूप से संघशासित प्रदेश घोषित करने से पहले ये चुनाव पूरे कर लिये जायेंगे।
चुनाव आयोग ने जदयू को झारखंड में ‘ट्रैक्टर चलाता किसान’ चुनाव चिह्न दिया
बता दें कि जेडीयू ने इस वर्ष नौ जून को हुई कार्यकारिणी की बैठक में फैसला किया था कि पार्टी का सिर्फ बिहार में भाजपा से गठबंधन होगा। झारखंड में इस वर्ष अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
