जद (एस) नेता बंदेप्पा काशेमपुर कोविड-19 से संक्रमित
By भाषा | Updated: November 5, 2020 19:26 IST2020-11-05T19:26:00+5:302020-11-05T19:26:00+5:30

जद (एस) नेता बंदेप्पा काशेमपुर कोविड-19 से संक्रमित
बेंगलुरू, पांच नवंबर कर्नाटक विधानसभा में जद(एस) के उप नेता बंदेप्पा काशेमपुर ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी।
काशेमपुर ने एक बयान जारी कर बताया, ''आज सुबह चिकित्सा जांच के बाद मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है। मुझमें इससे संबंधित कोई लक्षण नहीं है । चिकित्सकों की सलाह पर मैं इलाज करा रहा हूं ।''
बीदर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक ने उन सभी लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है जो पिछले चार पांच दिन में उनके संपर्क में आये थे ।
उन्होंने उम्मीद जतायी है कि ईश्वर की कृपा से वह जल्दी ठीक हो जायेंगे और फिर लोगों की सेवा करेंगे।