झारखंड के सात जिलों में बिजली कटौती के मुद्दे पर जयंत सिन्हा ने सोरेन पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: December 19, 2021 01:17 IST2021-12-19T01:17:42+5:302021-12-19T01:17:42+5:30

Jayant Sinha targeted Soren on the issue of power cut in seven districts of Jharkhand | झारखंड के सात जिलों में बिजली कटौती के मुद्दे पर जयंत सिन्हा ने सोरेन पर साधा निशाना

झारखंड के सात जिलों में बिजली कटौती के मुद्दे पर जयंत सिन्हा ने सोरेन पर साधा निशाना

हजारीबाग (झारखंड), 18 दिसंबर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य के डीवीसी के कमांड क्षेत्र अंतर्गत सात जिलों में बिजली कटौती की समस्या के समाधान के लिए कोई कोशिश नहीं की गई है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सिन्हा ने आरोप लगाया कि सोरेन दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) का बकाया भुगतान कर बिजली संकट के मुद्दे का समाधान करने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं जबकि राज्य सरकार के खजाने में धन की कोई कमी नहीं है। सिन्हा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सोरेन को सिर्फ अपनी छवि बनाने में दिलचस्पी है।

सिन्हा ने कहा कि उन्होंने हजारीबाग और रामगढ़ जिलों सहित डीवीसी कमांड क्षेत्र में बिजली संकट का मुद्दा संसद में उठाया और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा झारखंड में आंदोलन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jayant Sinha targeted Soren on the issue of power cut in seven districts of Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे