गोवा में जावड़ेकर ने अस्पताल में भर्ती आयुष मंत्री नाइक से मुलाकात की

By भाषा | Updated: January 16, 2021 15:35 IST2021-01-16T15:35:44+5:302021-01-16T15:35:44+5:30

Javadekar meets hospitalized Ayush Minister Naik in Goa | गोवा में जावड़ेकर ने अस्पताल में भर्ती आयुष मंत्री नाइक से मुलाकात की

गोवा में जावड़ेकर ने अस्पताल में भर्ती आयुष मंत्री नाइक से मुलाकात की

पणजी, 16 जनवरी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक से मुलाकात की। नाइक एक हादसे में घायल होने के बाद से यहां गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती हैं।

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और आयुष मंत्री नाइक (68) इस हफ्ते की शुरुआत में पड़ोसी राज्य कर्नाटक में हादसे के शिकार हुए थे। हादसे में उनकी पत्नी और एक सहायक की मौत हो गई थी।

अस्पताल में नाइक से मुलाकात के बाद जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नाइक की हालत स्थिर है। वह तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।’’

नाइक से मिलने पहुंचे जावड़ेकर के साथ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी थे।

इस बीच, शुक्रवार को अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि आयुष मंत्री की सेहत में सुधार आ रहा है।

इस बुलेटिन में अस्पताल के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर ने कहा, ‘‘उनके सभी स्वास्थ्य मानक सामान्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Javadekar meets hospitalized Ayush Minister Naik in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे