भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में योगदान के लिये नृपेंद्र मिश्रा को जापान सरकार का सम्मान

By भाषा | Updated: April 29, 2021 16:39 IST2021-04-29T16:39:23+5:302021-04-29T16:39:23+5:30

Japan government honors Nripendra Mishra for his contribution in strengthening relations with India. | भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में योगदान के लिये नृपेंद्र मिश्रा को जापान सरकार का सम्मान

भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में योगदान के लिये नृपेंद्र मिश्रा को जापान सरकार का सम्मान

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल जापान सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को घोषित वर्ष 2021 के स्प्रिंग पुरस्कार प्राप्त करने वाले विदेशी हस्तियों में भारत के प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा का नाम भी शामिल है ।

जापान के दूतावास द्वारा जारी बयान के अनुसार, पूर्व आईएएस अधिकारी को ‘ऑर्डर आफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ सम्मान मिलेगा । यह सम्मान जापान और भारत के आर्थिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने में उनके योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए दिया जा रहा है।

इकेबाना इंटरनेशनल के गुड़गांव चैप्टर की पूर्व अध्यक्ष इंदिरा मिश्रा यह सम्मान प्राप्त करने वाली दूसरी भारतीय हैं। उन्हें ‘ऑर्डर आफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर रेज’ मिलेगा। मिश्रा को यह सम्मान भारत में इकेबाना को बढ़ावा देने एवं दोनों देशों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिये दिया जा रहा है ।

गौरतलब है कि इकेबाना फूलों को सजाने की एक पारम्परिक जापानी कला को कहते हैं, जिसमें फूल, पत्तियों, बीज, टहनी और उसके तने को फूलदान, गमले आदि में आकर्षक ढंग से सजाया जाता है।

दूतावास ने जापान-भारत संबंधों को बढ़ावा देने में नृपेंद्र मिश्रा के योगदान की सराहना की। मिश्रा वर्ष 2014-19 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रहे।

जापानी राजदूत सातोशी सुजुकी ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा और इकेबाना इंटरनेशनल के गुड़गांव चैप्टर की पूर्व अध्यक्ष इंदिरा मिश्रा को जापान सरकार से 2021 का स्प्रिंग पुरस्कार मिलने पर बधाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan government honors Nripendra Mishra for his contribution in strengthening relations with India.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे