Janata Karfew: 22 मार्च को जनता कर्फ्यू, उपराष्ट्रपति ने वैंकेया नायडू ने की अपील, कहा- अपने घरों में ही रहें

By भाषा | Updated: March 21, 2020 20:36 IST2020-03-21T20:29:39+5:302020-03-21T20:36:39+5:30

नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान का उल्लेख करते हुए कहा कि चूंकि वायरस शारीरिक संपर्क के माध्यम से फैलता है, इसलिए इसके प्रसार को रोकने के लिए एक निश्चित अवधि के दौरान सामाजिक मेल जोल से दूर रहना एक प्रभावी उपाय है।

Janta Curfew on coronavirus M Venkaiah Naidu naidu comment 22 march latest news hindi | Janata Karfew: 22 मार्च को जनता कर्फ्यू, उपराष्ट्रपति ने वैंकेया नायडू ने की अपील, कहा- अपने घरों में ही रहें

Janata Karfew: 22 मार्च को जनता कर्फ्यू, उपराष्ट्रपति ने वैंकेया नायडू ने की अपील, कहा- अपने घरों में ही रहें

नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को लोगों से अनुरोध किया कि वे कोरोना वायरस के प्रसार पर प्रभावी रोक के लिए रविवार को ‘जनता कर्फ्यू के दौरान घरों में रहें। नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान का उल्लेख करते हुए कहा कि चूंकि वायरस शारीरिक संपर्क के माध्यम से फैलता है, इसलिए इसके प्रसार को रोकने के लिए एक निश्चित अवधि के दौरान सामाजिक मेल जोल से दूर रहना एक प्रभावी उपाय है।

नायडू ने कहा कि इसका मतलब है कि मेल जोल से दूर रह कर खुद का और दूसरों का ध्यान रखा जा सकता है, जिसकी पैरवी चिकित्सा विशेषज्ञों और डब्ल्यूएचओ द्वारा मुख्य रूप से की जा रही है। उपराष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों, नागरिक समाज संगठनों और अन्य लोगों से आग्रह किया कि इस मौके का इस्तेमाल देश के लिए चुनौती उत्पन्न करने वाली इस महामारी से एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए करें।

उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए दूसरों को शिक्षित और प्रेरित करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। नायडू ने कहा, ‘‘मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि वे कल अपने घरों से बाहर न निकलें।’’ 

Web Title: Janta Curfew on coronavirus M Venkaiah Naidu naidu comment 22 march latest news hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे