Janata Curfew: थाली, ताली, शंख बजाकर लोगों ने कोरोना के योद्धाओं का किया स्वागत, पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी अपील
By धीरज पाल | Updated: March 22, 2020 17:54 IST2020-03-22T17:31:02+5:302020-03-22T17:54:10+5:30
इस बीच लोग अपने घरों के बालकनी और छतों पर चढ़कर थाली, ताली बजाकर, भोंपू बजाया।

Janata Curfew: थाली, ताली, शंख बजाकर लोगों ने कोरोना के योद्धाओं का किया स्वागत, पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी अपील
कोरोना संकट के बीच आज देशभर में जनता कर्फ्यू के तहत लोग अपने घरों में बंद हैं। इस बीच लोगों थाली, ताली, शंख और हॉर्न बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत किया। इस बीच लोग अपने घरों के बालकनी और छतों पर चढ़कर थाली, ताली बजाकर, भोंपू बजाया। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपील की थी कि 22 मार्च की शाम ठीक 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर, खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाकर, थाली बजाकर इनके प्रति धन्यवाद अर्पित करें।
इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के दौरान दिन रात काम करने वालों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए आज रविवार की शाम को 5 बजे पांच मिनट तक अपनी खिड़की, बालकनी से ताली, घंटी-थाली बजाने की याद दिलायी।
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ याद रखें कि शाम को 5 बजे पांच मिनट तक... अपनी खिड़की, बालकनी, छत पर आएं और कोविड-19 से देश को मुक्त बनाने के लिये दिन रात काम करने वालों के प्रति आभार प्रकट करें ।’’
प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम संदेश में लोगों से घर-घर दूध,अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी। उन्होंने ऐसे लोगों के प्रति आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे घर की खिड़की, बालकनी या गेट पर आकर ताली, घंटी-थाली बजाने की अपील की थी।