जम्मू, 11 फरवरी जम्मू जिले के अखनूर में बृहस्पतिवार शाम को गोलीबारी करने और शांति भंग करने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि विनोद सिंह और विपन चालोत्रा ने जमोटिया में अपनी कार खड़ी की और 12 बोर की बंदूक और तमंचे से गोली चलाई।
उन्होंने कहा कि ऐसा करके आरोपियों ने क्षेत्र में शांति भंग की। अखनूर थाने को सूचना मिली कि दोनों फलानवाला कलेठ की ओर से जमोटिया पहुंचे हैं।
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।