जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचाया गया

By भाषा | Updated: March 12, 2020 06:03 IST2020-03-12T06:03:56+5:302020-03-12T06:03:56+5:30

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “अवंतीपुरा में पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचा लिया। इन युवकों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गलत जानकारी देकर बरगलाया गया था।”

Jammu Kashmir: Two youths saved from joining terrorist groups in Pulwama | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचाया गया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में दो युवकों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने से रोक लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “अवंतीपुरा में पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचा लिया। इन युवकों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गलत जानकारी देकर बरगलाया गया था।”

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में दो युवकों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने से रोक लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “अवंतीपुरा में पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचा लिया। इन युवकों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गलत जानकारी देकर बरगलाया गया था।”

उन्होंने कहा कि एक युवक त्राल के उत्तरी क्षेत्र का रहने वाला है और दूसरा अवंतीपुरा का निवासी है जिसे बड़गाम जिले से उस समय हिरासत में लिया गया जब वह आतंकवादियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। 

Web Title: Jammu Kashmir: Two youths saved from joining terrorist groups in Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे