जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर-बारामुल्ला हाइवे पर स्कूटी सवार IS के तीन आतंकी ढेर, CRPF का जवान शहीद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 5, 2020 18:46 IST2020-02-05T18:22:44+5:302020-02-05T18:46:12+5:30

जम्मू-कश्मीरः हमला श्रीनगर-बारामुल्ला हाइवे पर लावेपोरा नारबल इलाके में हुआ। इस इलाके में नाके पर बुधवार को स्कूटी पर आए तीन आतंकियों ने अचानक केरिपुब जवानों पर हमला बोल दिया। केरिपुब की 73वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने भी तुरंत हरकत में आते हुए जवाब में गोलीबारी की। 

Jammu Kashmir: Three terrorists killed on Srinagar-Baramulla highway, CRPF jawan lost his life | जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर-बारामुल्ला हाइवे पर स्कूटी सवार IS के तीन आतंकी ढेर, CRPF का जवान शहीद

File Photo

Highlightsजम्मू-कश्मीर में पहली बार आईएस के आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले के लिए स्कूटी का इस्तेमाल किया। तीन आतंकी एक स्कूटी पर सवार होकर आए और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर आत्मघाती हमला बोला तो एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया।

जम्मू-कश्मीर में पहली बार आईएस के आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले के लिए स्कूटी का इस्तेमाल किया। तीन आतंकी एक स्कूटी पर सवार होकर आए और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर आत्मघाती हमला बोला तो एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया। तुरंत की गई जवानों की कार्रवाई में दो आतंकी ढेर कर दिए गए। तीसरा जख्मी हालत में भागा पर धर लिया गया और बाद में उसकी भी मौत हो गई।

यह हमला श्रीनगर-बारामुल्ला हाइवे पर लावेपोरा नारबल इलाके में हुआ। इस इलाके में नाके पर बुधवार को स्कूटी पर आए तीन आतंकियों ने अचानक केरिपुब जवानों पर हमला बोल दिया। केरिपुब की 73वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने भी तुरंत हरकत में आते हुए जवाब में गोलीबारी की। 

इस गोलीबारी में भाग रहे दो आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया गया। गोलीबारी में एक नागरिक के घायल होने की भी सूचना है। मौके से घायल अवस्था में फरार तीसरे आतंकी को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के बाद जिंदा पकड़ लिया गया लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गईा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने यह हमला सुबह 11.30 बजे के करीब किया। हाइवे पर स्थित लावेपोरा नारबल इलाके में वाहनों की जांच के लिए केरिपुब की 73वीं बटालियन ने यह नाका स्थापित किया था। इस नाके से कुछ ही दूरी पर टीके कालेज भी है। 

स्कूटी पर सवार तीन आतंकी अचानक नाके पर पहुंचे और वहां तैनात जवानों पर गोलीबारी करते हुए फरार होने की कोशिश करने लगे। इस बीच केरिपुब का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन लेते हुए भाग रहे आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। इस दौरान दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।

तीसरे आतंकी को भी गोली लगी परंतु वह घायल अवस्था में साथ लगते रिहायशी इलाके में छिप गया। तभी हमले के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एसओजी, सेना व केरिपुब के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तीसरे आतंकी की तलाश शुरू कर दी। 

करीब एक घंटे तक चले इस तलाशी अभियान के बाद तीसरे आतंकी को सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ लिया गया था लेकिन वह जख्‍मों की ताव को सहन नहीं कर पाया था। मारे गए तीनों आतंकवादी इस्लामिक स्टेट आफ जम्मू कश्मीर संगठन के हैं। इनमें से एक की पहचान खतिब निवासी अनंतनाग के तौर पर हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल केरिपुब जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।

English summary :
First time in Jammu and Kashmir, IS militants used Scooty to attack security forces. When three terrorists came riding on a scooty and launched a suicide attack on the soldiers of the Central Reserve Police Force, a soldier was killed on the spot.


Web Title: Jammu Kashmir: Three terrorists killed on Srinagar-Baramulla highway, CRPF jawan lost his life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे