लाइव न्यूज़ :

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों ने सरपंच के भाई को गोली मारकर की हत्या

By सुरेश डुग्गर | Updated: January 4, 2019 20:41 IST

बताया जा रहा है कि हाल में हुए पंचायत चुनाव में उसका भाई राजेंद्र सिंह सरपंच चुना गया है। चर्चा है कि आतंकियों ने मुखबिरी के शक में उसे गोली मारी है। हालांकि, पुलिस ने अभी इस बारे में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।

Open in App

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकियों ने एक नागरिक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे श्रीनगर के अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया।

त्राल इलाके के खासीपोरा गांव में शुक्रवार की सुबह आतंकी पहुंचे। उन्होंने सिमरजीत सिंह नामक व्यक्ति को लक्ष्य कर कई राउंड गोलियां चलाईं। पेट तथा सीने में गोली लगने से वह लहुलूहान होकर गिर पड़े। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले। आतंकियों के जाने के बाद उन्हें गंभीर हालत में श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हाल में हुए पंचायत चुनाव में उसका भाई राजेंद्र सिंह सरपंच चुना गया है। चर्चा है कि आतंकियों ने मुखबिरी के शक में उसे गोली मारी है। हालांकि, पुलिस ने अभी इस बारे में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।

इससे पहले साल के पहले दिन एक जनवरी को आतंकियों ने पुलवामा में तीन हमले किए थे। इसमें हांजन गांव में गोली मारे जाने से एसपीओ समीर अहमद की मौत हो गई थी। नेकां नेता मोहम्मद अशरफ भट के घर और सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था।

दूसरी ओर साल की पहली मुठभेड़ में वीरवार को तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद त्राल इलाके में तनाव है। विरोध में शुक्रवार को पूरे त्राल में बंद रहा। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। हिंसा की आशंका में बनिहाल से श्रीनगर के बीच रेल सेवा स्थगित रही।

इतना जरूर था कि आतंकियों ने जनाजे में शामिल होकर गन सैल्यूट भी दी। मारे गए आतंकी शकूर अहमद के पैतृक गांव त्राल के लारिबल में आतंकी जनाजे में शामिल हुए। उन्होंने हवा में तीन गोलियां चलाकर गन सैल्यूट दी। हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। तीन आतंकियों के मारे जाने के विरोध में त्राल इलाके में सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादीआतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा