जम्मू-कश्मीर: सीमा पार आतंकी फिर जुटे लांचिंग पैडों पर, लगा रहे हैं घुसपैठ की जुगत

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 1, 2022 01:25 PM2022-12-01T13:25:30+5:302022-12-01T13:29:36+5:30

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ बढ़ सकती है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारी तादाद में आतंकियों के घुसपैठ की तैयारी कर रही है।

Jammu-Kashmir: Terrorists across the border again on the launching pads, trying to infiltrate | जम्मू-कश्मीर: सीमा पार आतंकी फिर जुटे लांचिंग पैडों पर, लगा रहे हैं घुसपैठ की जुगत

फाइल फोटो

Highlightsसुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि सीमा पार से एक बार फिर आतंकियों की घुसपैठ बढ़ सकती हैपाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कर रही है आतंकियों के घुसपैठ की तैयारी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि बर्फबारी के समय में आतंकी घुसपैठ की वारदात बढ़ जाती है

जम्मू: पाकिस्तानी सीमा पर सरहद की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाधिकारियों ने जानकारी दी है कि सीमा पार फिर से लांचिंग पैड सक्रिय हो गये हैं और आतंकी एक बार फिर घुसपैठ के लिए जुगत रहा रहे हैं। उनका कहना है कि आतंकी एक बार फिर से सीमा पार लांचिंग पैड पर इकट्ठा होने लगे हैं। खबरों के मुताबिक सीमा पार आतंकी संगठनों के प्रमुख और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने मिलकर भारी तादाद में आतंकी घुसपैठियों को सीमा पर करवाने की तैयारी कर ली है।

उल्लेखनीय है कि बर्फबारी के समय में आतंकी घुसपैठ की वारदात बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर अब बिलों में दुबके आतंकी एक बार फिर से लांचिंग पैडों पर जमा होने लगे हैं। सेना के सूत्रों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों को लांचिंग पैडों से हटाकर कराकर टेरर कैंपों में भेजा गया था। अब सीमा पार लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों की हलचल फिर बढ़ी है। मालूम हो कि एलओसी से 4.5 किलोमीटर दूर ये लांचिंग पैड हैं। खबरों के मुताबिक, एलओसी के पार करीब 42 लांचिंग पैड पर ये आतंकी देखे गए हैं। पाक सेना की मदद से लांचिंग पैड पर आतंकियों को फिर पहुंचाया गया है।

बताया जाता है कि सीमा पार करीब 42 लांचिंग पैड पर आतंकी मौजूद हैं। नौशहरा, केरन में सीमा पार लांचिंग पैड पर आतंकी देखे गए हैं। साथ ही टंगधार, रामपुर में भी सीमा पार लांचिंग पैड पर आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है। इन आतंकियों को सैन्य शिविरों से निकाल कर पाक सेना सीमा पर अपनी पोस्टों पर ले आई है और यहां से ही इन्हें घुसपैठ करने के लिए भेजे जाने की पूरी तैयारी है।

वहीं आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारतीय सेना भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है। सेना के सूत्रों के मुताबिक अभी हाल ही में इस्लामाबाद में आतंकी संगठनों और आईएसआई के अधिकारियों की बैठक में घुसपैठ के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पहाड़ों व नालों में बर्फ गिरने से पहले घुसपैठ में तेजी लाई जाए और जल्द आतंकियों को सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में पहुंचाया जाए। भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी अब आतंकियों के सीमा पार करने के प्रयास को लेकर सीमा पर चौकसी को और भी कड़ा कर दिया है।

Web Title: Jammu-Kashmir: Terrorists across the border again on the launching pads, trying to infiltrate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे