सुरनकोट में आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी, अभी भी तीन आतंकी घेरे में

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 14, 2021 16:27 IST2021-12-14T16:25:39+5:302021-12-14T16:27:02+5:30

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में एलओसी से सटे सुरनकोट सेक्टर के डार ढोक इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

jammu kashmir Surankote Terrorists killed encounter still two to three terrorists are under siege | सुरनकोट में आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी, अभी भी तीन आतंकी घेरे में

जंगल में पेड़ों की होड़ में छिपे आतंकवादियों ने जब जवानों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

Highlightsसैन्य जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।मुठभेड़ स्थल पर दो और आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है।संदिग्ध बंदूकधारी देखे जाने के बाद सैन्य जवानों ने तलाशी अभियान चलाया।

जम्मूः एलओसी से सटे पुंछ के सुरनकोट में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को उन्हीं जंगलों में ढेर कर दिया है, जहां एक महीने तक मुठभेड़ जारी रही थी और उसमें सेना के नौ जवान शहीद हो गए थे। समाचार भिजवाए जाने तक मुठभेड़ जारी थी, क्योंकि अभी भी दो से तीन आतंकी घेरे में थे।

 

 

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में एलओसी से सटे सुरनकोट सेक्टर के डार ढोक इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ शुरू होने के कुछ ही मिनटों में सैन्य जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ स्थल पर दो और आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। आतंकवादियों को घेरने के लिए अतिरिक्त सैन्य जवानों को बुलाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरनकोट सेक्टर में स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध बंदूकधारी देखे जाने के बाद सैन्य जवानों ने तलाशी अभियान चलाया।

जंगल में पेड़ों की होड़ में छिपे आतंकवादियों ने जब जवानों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आतंकवादी मारा गया। ये आतंकवादी किसी संगठन से संबंधित हैं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। परंतु स्थानीय लोगों के अनुसार इनकी संख्या दो से तीन हो सकती है। सेना का अभियान अभी भी जारी है।

Web Title: jammu kashmir Surankote Terrorists killed encounter still two to three terrorists are under siege

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे