लाइव न्यूज़ :

श्रीनगर में लॉकडाउन की चेतावनी, कई जिलों में रात्रि कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 6 बजे तक

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 20, 2021 19:36 IST

श्रीनगर जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते वहां फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की चेतावनी जारी की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देसंक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों में चिंता का विषय बन गया है।डीएम ने सोमवार को श्रीनगर शहर में औचक निरीक्षण किया।व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया है।

जम्मूः प्रदेश सरकार ने जम्मू कश्मीर में श्रीनगर जिले को छोड़ कर बाकी जगह कोरोना पाबंधियों में और ढील देने का ऐलान किया है। कई जिलों में अब रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह 6 बजे तक का कर दिया गया है।

 

श्रीनगर जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते वहां फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की चेतावनी जारी की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर में कोरोना महामारी के केस बढ़ रहे है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों में चिंता का विषय बन गया है।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि उन क्षेत्रों में सख्त लाकडाउन किया जाएगा जहां लोग कोविड मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का उल्लंघन कर रहे हैं। श्रीनगर के जिलाधिकारी (डीएम) मुहम्मद एजाज असद ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ इलाके लगातार कोविड एसओपी का उल्लंघन कर रहे हैं।

‘हम कुछ क्षेत्रों द्वारा किए जा रहे उल्लंघन के लिए पूरे जिले को प्रतिकूल बनाने का जोखिम नहीं उठा सकते। ‘हम इन क्षेत्रों में सख्त लाकडाउन लगाने की योजना बना रहे है।’ डीएम ने सोमवार को श्रीनगर शहर में औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और कुछ दुकानों को एसओपी का उल्लंघन करते हुए पाया। डीएम ने कहा कि हमने इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया है।

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप चौधरी भी औचक दौरे के दौरान डीएम के साथ थे। एसएसपी ने कहा कि अगर लोग एसओपी का पालन नहीं करते हैं, तो हम सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे। दरअसल जम्मू कश्मीर में रविवार को दर्ज किए गए 168 नए कोविड मामलों में से 92 श्रीनगर जिले से सामने आए।

इस बीच जम्मू कश्मीर के कम संक्रमण दर वाले जिलों में रात्रि कर्फ्यू की पाबंदी और सभा या कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति के नियम में ढील दी गई है। पाजिटिविटी दर 0.2 और साप्ताहिक मामलों की संख्या 250 से कम होने पर यह राहत मिलेगी। रात्रि कर्फ्यू की वर्तमान अवधि रात आठ से सुबह सात बजे की है।

कम संक्रमण दर वाले जिलों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। ऐसे जिलों में इंडोर व आउटडोर स्थलों पर किसी भी कार्यक्रम में अब 25 की बजाय 50 लोगों के एक साथ उपस्थिति होने की अनुमति होगी। प्रदेश के किसी भी जिले में साप्ताहिक कर्फ्यू लागू नहीं होगा।

हालांकि निर्धारित निम्न दर से ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में कोई रियायत नहीं होगी। आपात प्रबंधन, राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण विभाग की राज्य कार्यकारी समिति की ओर से कोविड प्रबंधन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारत अधिक खबरें

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया