श्रीनगर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्कर के दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

By विनीत कुमार | Updated: July 16, 2021 07:58 IST2021-07-16T07:50:25+5:302021-07-16T07:58:29+5:30

श्रीनगर में हुए एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। कश्मीर आईजीपी विजय कुमार के अनुसार दोनों आतंकी स्थानीय हैं।

Jammu Kashmir Srinagar two terrorists of Lashkar e Taiba killed during encounter | श्रीनगर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्कर के दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर में मारे गए दो आतंकी (फोटो-एएनआई)

Highlightsश्रीनगर के डनमार क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकीपुलिस के अनुसार दोनों आतंकी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थेइससे पहले कल बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया था

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में श्रीनगर के डनमार क्षेत्र में दो और आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से ये जानकारी दी गई है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन भी जारी है।

इस बीच कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया है कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय थे और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयाब से जुड़े हुए थे। इस मामले में और जानकारी का अभी इंतजार है।


लश्कर के तीन सहयोगी गिरफ्तार

इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लश्कर के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। 

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुंडपोरा के निवासी सुहैब अहमद मलिक उर्फ आसिफ और एजाज अहमद नजर तथा बांदीपुरा के निवासी तौसीफ अहमद शेख के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने समेत अन्य सहायता प्रदान करने में शामिल थे।

इसी हफ्ते मारा गया था लश्कर का एक पाकिस्तानी कमांडर

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को ही मुठभेड़ में लश्कर का एक पाकिस्तानी कमांडर और उसके दो स्थानीय सहयोगी मारे गए थे। मारे गए पाकिस्तानी आकंती की पहचान एजाज ऊर्फ अबू हुरारिया के तौर पर की गई थी।

पुलिस के अनुसार पुलवामा शहर में आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार की रात घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया था। पुलिस के अनुसार आतंकवादियों को समर्पण का अवसर दिया गया। लेकिन, उन लोगों ने संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं, जिसकी जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ हुई।

Web Title: Jammu Kashmir Srinagar two terrorists of Lashkar e Taiba killed during encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे