सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार दोपहर मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में अबतक दो आतंकी के मारे गए हैं। उधर एनकाउंटर शुरू होते ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इन दो आतंकियों की मौत के साथ ही कश्मीर में इस साल अभी तक मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या 100 हो गई है।
इस दौरान तीन अन्य आतंकी सुरक्षाबलों की घेराबंदी में फंस गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। गुरुवार दोपहर सुरक्षाबलों को सोपोर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो आतंकी को मार गिराया है। दोनों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में असलहे और गोला बारूद बरामद किया गया है।
इस बीच उत्तरी कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। वारदात के बाद आतंकी फरार हो गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस के सीआरपीएफ व सेना के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया है।