लाइव न्यूज़ :

कश्मीर में ताजा बर्फबारी, हवाई यातायात प्रभावित, जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद, न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 9, 2021 20:47 IST

कश्मीर घाटी में श्रीनगर और अन्य हिस्सों में ताजा बर्फबारी की वजह से शनिवार को कई विमानों का परिचालन रद्द करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Open in App
ठळक मुद्देश्रीनगर हवाई अड्डे पर अब तक विमानों का परिचालन नहीं हो सका है। कम से कम सात उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।अधिकारी ने बताया कि रनवे पर दोपहर दो बजे तक विमानों का परिचालन नहीं हो सकता है।शनिवार सुबह में श्रीनगर समेत घाटी के अन्य हिस्सों में बर्फबारी हुई।

जम्मूः कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी का असर न सिर्फ हवाई सेवाओं पर पड़ा है बल्कि जम्मू-श्रीनगर हाइवे को भी बंद करना पड़ा है।

कई इलाकों में चार इंच से लेकर एक फीट तक बर्फ की मोटी परतें जमने के कारण हाहाकार मचा हुआ है क्योंकि कश्मीरियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। प्रशासन हाथ खड़े कर चुका है।दो दिन सुचारू रहने के बाद शनिवार को एक बार फिर कश्मीर घाटी का हवाई मार्ग से संपर्क कट गया।

शुक्रवार रात से शुरू हुई बर्फबारी के बाद शनिवार सुबह श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजााही प्रभावित हो गई। सुबह से ही श्रीनगर से एक भी विमान उड़ान नहीं भर पाया और किसी भी विमान की वहां लैंडिंग नहीं हो सकी। शनिवार की सुबह का स्वागत कश्मीर घाटी में हल्की बर्फबारी और जम्मू संभाग में घने कोहरे के साथ हुआ।

ठंड ने एक बार फिर विकराल रूप धारण कर लिया। नतीजतन एक बार फिर पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिर गया है। रात को बनिहाल, बटोत, कटडा, श्रीनगर, काजीगुंड में भी बारिश हुई। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग केवल फंसे वाहनों के लिए खुला है।

घाटी में भीषण बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिहायशी इलाकों में लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं  कि सड़कों पर जमा हुई बर्फ को हटाने के काम में तेजी लाई जाए। जिससे उन्हें पेश आने वाली दिक्कतों में कमी हो।  

लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा केवल मुख्य सड़कों को साफ किया कराया जा रहा है। गलियों में बर्फ जमा होने के कारण गाड़ियां नहीं निकल पा रही हैं। गुलशन कालोनी अलूचीबाग के एक निवासी ने बताया कि एक घर में मौत हुई थी और उन्हें शव को लेकर करीब दो किमी पैदल चलना पड़ा, क्योंकि बर्फ जमा होने के कारण एंबुलेंस अंदर नहीं जा सकी थी।

रविवार से बुधवार तक श्रीनगर में विमान सेवा पूरी तरह से बंद रही थी जबकि सड़कों पर भी बर्फबारी व भूस्खलन होने से गाड़ियों की आवाजाही बंद थी। वीरवार और शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और हवाई सेवा बहाल हुई थी लेकिन शनिवार को एक बार फिर मौसम के बदले मिजाज ने इस पर ब्रेक लगवा दी।

दो दिन विमान सेवा बहाल होने पर श्रीनगर एयरपोर्ट पर करीब 11 हजार यात्रियों की आवाजाही हुई थी। श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 5.1 और गुलमर्ग माइनस 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू का अधिकतम तापमान 16.0, न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

बनिहाल का न्यूनतम तापमान 0.8, बटोत 2.4 डिग्री सेल्सियस कटडा का न्यूनतम तापमान 8.2, भद्रवाह का न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 15.3, कारगिल का शून्य से नीचे 15.2 और द्रास का शून्य से नीचे 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। जम्मू में सुबह कोहरा इतना ज्यादा था कि सड़कों पर तेज रफ्तार दौड़ने वाली गाडियां भी रैंगने को विवश थी। गाडियों को दोपहर तक हेड लाइटें आन करके चलते देखा गया।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरमौसममौसम रिपोर्टभारतीय मौसम विज्ञान विभाग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा