ब्रेकिंग न्यूज: भारतीय सेना को बड़ी सफलता, शोपियां में तीन आतंकवादी ढेर

By निखिल वर्मा | Published: June 7, 2020 03:06 PM2020-06-07T15:06:38+5:302020-06-07T15:52:12+5:30

जून महीने में जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में सात आतंकी मारे गए हैं.

jammu kashmir Shopian Encounter 3 unidentified terrorists killed | ब्रेकिंग न्यूज: भारतीय सेना को बड़ी सफलता, शोपियां में तीन आतंकवादी ढेर

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsइस साल सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर रियाज नाइकू और पोस्टर बॉय जुनैद सहराई, हंदवारा में लश्कर प्रमुख हैदर और अब फौजी बाबा का खात्मा किया हैशोपियां में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, अभी भी ऑपरेशन जारी है

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। आतंकी किस संगठन से जुड़े हुए हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है। मुठभेड़ की शुरुआत रविवार सुबह हुई है। सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने शोपियां के जैनापुरा में सर्च अभियान शुरू किया था जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई है।

खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों से समर्पण करने की बात भी कही। लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और आतंकियों को मार गिराया।

पहले तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना थी लेकिन अब मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार, अब चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। फिलहाल अधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। 

सूत्रों के मुताबिक, अभी भी दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर सुरक्षाबलों और पुलिस की टीमें मौजूद हैं। घेराबंदी कर आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है।

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 3 जून को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष आईईडी विशेषज्ञ अब्दुल रहमान उर्फ ‘फौजी भाई’ और दो अन्य स्थानीय आतंकवादी मारे गए।  मारा गया जैश का आतंकवादी दक्षिण कश्मीर में 2017 से सक्रिय था और वह पूर्व में हिंसा प्रभावित अफगानिस्तान में गठबंधन बलों के खिलाफ सक्रिय रह चुका था। उन्होंने दावा किया कि जब सुरक्षा बलों ने गत 28 मई को पुलवामा में आईईडी से लदी कार को रोका था तब फौजी बाबा फरार होने में सफल रहा था । 
 

Web Title: jammu kashmir Shopian Encounter 3 unidentified terrorists killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे