जम्मू और कश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर, मुस्लिम लेकर आए पूजा की सामग्री

By विनीत कुमार | Updated: February 17, 2021 13:16 IST2021-02-17T13:16:21+5:302021-02-17T13:16:57+5:30

कश्मीर का प्रसिद्ध शीतल नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। ये मंदिर पिछले 31 सालों से बंद था। आतंकवाद के कारण मंदिर कई सालों से बंद पड़ा हुआ था।

Jammu Kashmir Shital Nath Temple reopened after 31 years on Basant Panchami | जम्मू और कश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर, मुस्लिम लेकर आए पूजा की सामग्री

कश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर (फोटो- एएनआई)

Highlightsबसंत पंचमी के दिन एक बार फिर खुला कश्मीर का शीतल नाथ मंदिर शीतल नाथ मंदिर पिछले तीन दशक से बंद पड़ा था, घाटी में फैले आतंकवाद का असरमंदिर खुलने के मौके पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, मुस्लिम समाज के लोगों ने की मंदिर खोलने में मदद

कश्मीर का शीतल नाथ मंदिर एक बार फिर खुल गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ये मंदिर करीब 31 साल बाद मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर खोला गया और पूजा-पाठ भी हुए। घाटी में फैले आतंकवाद और हिंदू विरोधी माहौल बनने के बाद से ये मंदिर पिछले तीन दशक से बंद पड़ा था।

शीतल नाथ मंदिर श्रीनगर के हब्बा कडाल एरिया में है। मंदिर खुलने के मौके पर यहां विशेष पूजा-अर्चना भी 16 फरवरी को की गई। इस पहल के लिए स्थानीय लोगों मे मुस्लिम समाज के लोगों को भी धन्यवाद दिया।

एक श्रद्धालु के अनुसार. 'शीतल नाथ मंदिर 31 साल बाद फिर खुला है। पहले यहां लोग बड़ी संख्या में आते थे लेकिन आतंकवाद के कारण इसे बंद करना पड़ा। मंदिर के करीब रहने वाला हिंदुओं ने भी घर छोड़ दिया था। अब इसे खोलने में स्थानीय मुस्लिम समाज ने हमारी मदद की है।'

Shital Nath Temple: मुस्लिम लेकर आए पूजा की सामग्री

शीतल नाथ मंदिर में पूजा के आयोजकों में से एक रविंदर राजदान ने बताया, 'हमारे मुस्लिम भाई और बह पूजा की सामग्री लेकर आए। हम यहां हर साल पूजा करते थे। बाबा शीतल नाथ भैरव की जयंती बसंत पंचमी को पड़ती है। इसलिए हम इस दिन यहां विशेष पूजा करते हैं।' 

इस मौके पर श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू भी मंदिर पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर मंदिर को और बेहतर करने की बात कही और दूसरे मुद्दों को भी सुना।

बता दें कि 1990 के दशक में भय के बीच बड़ी संख्या में घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ। इसके बाद कई मंदिरों में ताले लग गए थे। अब इन्हें एक बार फिर खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

Web Title: Jammu Kashmir Shital Nath Temple reopened after 31 years on Basant Panchami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे