जम्मू और कश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर, मुस्लिम लेकर आए पूजा की सामग्री
By विनीत कुमार | Updated: February 17, 2021 13:16 IST2021-02-17T13:16:21+5:302021-02-17T13:16:57+5:30
कश्मीर का प्रसिद्ध शीतल नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। ये मंदिर पिछले 31 सालों से बंद था। आतंकवाद के कारण मंदिर कई सालों से बंद पड़ा हुआ था।

कश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर (फोटो- एएनआई)
कश्मीर का शीतल नाथ मंदिर एक बार फिर खुल गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ये मंदिर करीब 31 साल बाद मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर खोला गया और पूजा-पाठ भी हुए। घाटी में फैले आतंकवाद और हिंदू विरोधी माहौल बनने के बाद से ये मंदिर पिछले तीन दशक से बंद पड़ा था।
शीतल नाथ मंदिर श्रीनगर के हब्बा कडाल एरिया में है। मंदिर खुलने के मौके पर यहां विशेष पूजा-अर्चना भी 16 फरवरी को की गई। इस पहल के लिए स्थानीय लोगों मे मुस्लिम समाज के लोगों को भी धन्यवाद दिया।
Jammu and Kashmir: Shital Nath temple in Habba Kadal area of Srinagar reopened after 31 years on the occasion of Basant Panchami yesterday.
— ANI (@ANI) February 16, 2021
"The temple was closed due to militancy and outmigration of Hindus. Today, we decided to offer puja here," a devote said. pic.twitter.com/iLkdtRC3Qh
एक श्रद्धालु के अनुसार. 'शीतल नाथ मंदिर 31 साल बाद फिर खुला है। पहले यहां लोग बड़ी संख्या में आते थे लेकिन आतंकवाद के कारण इसे बंद करना पड़ा। मंदिर के करीब रहने वाला हिंदुओं ने भी घर छोड़ दिया था। अब इसे खोलने में स्थानीय मुस्लिम समाज ने हमारी मदद की है।'
Shital Nath Temple: मुस्लिम लेकर आए पूजा की सामग्री
शीतल नाथ मंदिर में पूजा के आयोजकों में से एक रविंदर राजदान ने बताया, 'हमारे मुस्लिम भाई और बह पूजा की सामग्री लेकर आए। हम यहां हर साल पूजा करते थे। बाबा शीतल नाथ भैरव की जयंती बसंत पंचमी को पड़ती है। इसलिए हम इस दिन यहां विशेष पूजा करते हैं।'
इस मौके पर श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू भी मंदिर पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर मंदिर को और बेहतर करने की बात कही और दूसरे मुद्दों को भी सुना।
बता दें कि 1990 के दशक में भय के बीच बड़ी संख्या में घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ। इसके बाद कई मंदिरों में ताले लग गए थे। अब इन्हें एक बार फिर खोलने का प्रयास किया जा रहा है।