जम्मू-कश्मीर: पीडीपी नेताओं ने महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत मांगी, हिरासत में हैं पूर्व मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: October 28, 2019 19:13 IST2019-10-28T19:13:36+5:302019-10-28T19:13:36+5:30

पीडीपी के नेताओं ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मिलने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है। आर्टिकल 370 हटाये जाने से पहले ही महबूबा मुफ्ती श्रीनगर में हिरासत में बंद हैं।

Jammu Kashmir PDP leaders sought permission to meet party president Mehbooba Mufti | जम्मू-कश्मीर: पीडीपी नेताओं ने महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत मांगी, हिरासत में हैं पूर्व मुख्यमंत्री

महबूबा मुफ्ती से मिलने की पीडीपी नेताओं ने की मांग (फाइल फोटो)

Highlightsपीडीपी नेताओं ने हिरासत में बंद पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत मांगीश्रीनगर के उपायुक्त को भेजा गया पत्र, 30 अक्टूबर को मिलने का अनुरोध

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेताओं ने श्रीनगर में हिरासत में बंद पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मिलने के लिये प्रशासन से नए सिरे से अनुमति मांगी है। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। राज्यपाल प्रशासन की तरफ से पूर्व में पीडीपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने की इजाजत दी गई थी लेकिन पार्टी ने दौरे को लेकर दल में गंभीर मतभेद के बाद इसे टाल दिया था।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पर्व विधायक वेद महाजन ने कहा, 'वरिष्ठ पीडीपी नेताओं ने मुलाकात की और संबंधित अधिकारियों से पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात के लिये नए सिरे से इजाजत मांगने का फैसला किया।' इसी के अनुरूप श्रीनगर के उपायुक्त को एक पत्र भेजा गया है जिसमें जम्मू स्थित नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को 30 अक्टूबर को मुफ्ती से मिलने की इजाजत देने का अनुरोध किया गया है।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक भी शामिल हैं। केंद्र द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किये जाने के ऐलान के बाद से ही घाटी के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ मुफ्ती हिरासत में हैं। महाजन को अधिकारियों से औपचारिक इजाजत हासिल करने के लिये अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन होगा, इसका फैसला इजाजत मिलने के बाद लिया जाएगा।

Web Title: Jammu Kashmir PDP leaders sought permission to meet party president Mehbooba Mufti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे