कश्मीर के कई इलाकों को आतंकवाद से मुक्त होने के दावों पर पुलिस ने दी सफाई

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 3, 2020 19:12 IST2020-07-03T19:12:45+5:302020-07-03T19:12:45+5:30

दावा श्रीनगर को आतंकवाद मुक्त करने का भी था जिसके प्रति अब पुलिस कहती है कि यह संभव नहीं है। कश्मीर रेंज के आइजी विजय कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि श्रीनगर आतंकवाद मुक्त नहीं है। हम ऐसा नहीं कह सकते और इसके कई कारण है।

Jammu Kashmir Pakistan terrorists Police clarifies claims many areas free | कश्मीर के कई इलाकों को आतंकवाद से मुक्त होने के दावों पर पुलिस ने दी सफाई

पुलिस और सीआरपीएफ की सक्रिय कार्रवाई के चलते आतंकी मंसूबों को विफल बना दिया गया।

Highlightsअगर किसी जिले में कभी मुठभेड़ नहीं होती है तो यह नहीं कहा जा सकता कि वहां आतंकवादी मौजूद नहीं है। पुलिस हमेशा इसी प्रयास में रहती है कि किसी न किसी तरह वे आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखें, जहां कभी से भी उन्हें आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। सूचनाओं के आधार पर उन्होंने घाटी में सक्रिय तीनों आतंकवादी संगठनों के 12 टॉप आतंकवादियों की सूची तैयार की है।

जम्मूः पिछले कई दिनों से आतंकियों को ढेर कर दिए जाने के बाद कई इलाकों को आतंकवाद मुक्त घोषित करने के अपने दावों के प्रति अब पुलिस ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि लगातार स्थानीय युवकों के आतंकी बनने के कारण कई इलाकों को आतंकवादमुक्त की सूची से बाहर किया गया है।

इसी प्रकार का एक दावा श्रीनगर को आतंकवाद मुक्त करने का भी था जिसके प्रति अब पुलिस कहती है कि यह संभव नहीं है। कश्मीर रेंज के आइजी विजय कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि श्रीनगर आतंकवाद मुक्त नहीं है। हम ऐसा नहीं कह सकते और इसके कई कारण है।

अगर किसी जिले में कभी मुठभेड़ नहीं होती है तो यह नहीं कहा जा सकता कि वहां आतंकवादी मौजूद नहीं है। आतंकवादी अपना ठिकाना अकसर बदलते रहते हैं। पुलिस हमेशा इसी प्रयास में रहती है कि किसी न किसी तरह वे आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखें, जहां कभी से भी उन्हें आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली है।

पुलिस, सेना ओर सीआरपीएफ के जवान उनकी धरपकड़ के लिए संयुक्त ऑपरेशन चलाते हैं। उन्हें आत्मसमर्पण का मौका दिया जाता है, जब वे नहीं मानते तो उन्हें मार गिराया जाता है। वह गत वीरवार को मालबाग मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि श्रीनगर ऐसा शहर है जहां आतंकवादी अकसर स्वास्थ जांच, किसी से मिलने या फिर रूपये हासिल करने के लिए आते रहते हैं। ऐसे में श्रीनगर को आतंकवाद मुक्त नहीं कहा जा सकता। हमारे गुप्तचर उन पर नजर रखे हुए हैं। सूत्रों से जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने कहा कि इन्हीं सूचनाओं के आधार पर उन्होंने घाटी में सक्रिय तीनों आतंकवादी संगठनों के 12 टॉप आतंकवादियों की सूची तैयार की है। उनकी तलाश की जा रही है। जब तक आतंकवादी घाटी में मौजूद हैं तब तक श्रीनगर आतंकवाद मुक्त नहीं हो सकता। मैं स्पष्ट कर दूं, श्रीनगर में कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। हालांकि श्रीनगर के साथ लगते इलाकों में एक सप्ताह के भीतर तीन मुठभेड़ हुई। पुलिस और सीआरपीएफ की सक्रिय कार्रवाई के चलते आतंकी मंसूबों को विफल बना दिया गया।

Web Title: Jammu Kashmir Pakistan terrorists Police clarifies claims many areas free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे