जम्मू-कश्मीरः बारामूला एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 22, 2020 13:24 IST2020-08-22T13:07:18+5:302020-08-22T13:24:22+5:30

शनिवार को पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।

Jammu Kashmir: One terrorist killed so far in Baramulla encounter, Operation underway | जम्मू-कश्मीरः बारामूला एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

फोटोः एएनआई

Highlightsजम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई है।सुरक्षाबलों ने एक अज्ञान आंतकी को मार गिराया है।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है और उन्होंने एक अज्ञान आंतकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को शक है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के क्रीरी में चक-ए-सालूसा इलाके में सुबह घेरेबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद सुरक्षा बलों में भी जवाबी कार्रवाई की और इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादी की पहचान की जा रही है और उसके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।

बीते दिन गंदेरबल जिले से एक आतंकवादी संगठन के लिए काम करने वाले एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया। आतंकी ने मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में बदरकुंड नर्सरी इलाके के पास सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित नाका से बच निकलने की कोशिश की। नाका पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जााने से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया। आतंकी की पहचान जिले के शौकत अहमद भट्ट के रूप में की गई। 

इधर, शनिवार को पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। अधिकारियों ने कहा कि हीरानगर सेक्टर के करोल मथना इलाके में सीमा चौकी पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटना शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे हुई जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी मुंहतोड़ जवाब किया। 

उन्होंने बताया कि दोनों ओर से रातभर गोलियां चलीं और शनिवार सुबह 4.40 बजे गोलीबारी बंद हुई। इसमें भारतीय पक्ष में किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गोलीबारी से सीमाई इलाकों में रहने वाल लोगों में जरूर दहशत पैदा हो गई और उन्होंने भूमिगत बंकरों में रात गुजारी। 

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ घुसपैठ को रोकने के लिए वहां निर्माण कार्य कर रहा है और इसमें व्यवधान डालने के लिए पाकिस्तान लगातार हीरानगर सेक्टर में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाता है।

English summary :
On Saturday, Pakistani Rangers violated the ceasefire and opened fire on the international border in Kathua district of Jammu and Kashmir and fired mortar shells.


Web Title: Jammu Kashmir: One terrorist killed so far in Baramulla encounter, Operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे