बच्चे का शव लेकर जा रहे परिवार के पांच सदस्यों की सड़क हादसे में मौत, पसर गया सन्नाटा, टूट पड़ा दुखों का पहाड़
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 12, 2020 19:45 IST2020-02-12T19:45:48+5:302020-02-12T19:45:48+5:30
जम्मूः बच्चे का शव लेकर जब परिवार के सदस्य बुधवार सुबह गांव वापिस लौट रहे थे तो द्रबशाला के नजदीक पानी नाला पर चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और मारूती कार जेके07-2745 सीधी खाई में उतर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

Demo Pic
कुदरत इतनी निष्ठुर हो सकती है कोई नहीं जानता था कि तीन महीने के बच्चे की अचानक मौत से गमजदा परिवार खुद भी मौत की आगोश में समा गया। जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल से बच्चे के शव को लेकर संभाग के दूरदराज किश्तवाड़ इलाके में जा रहे परिवार के पांच सदस्य बुधवार सुबह द्रबशाल इलाके में कार के खाई में गिरने से मारे गए।
यह हादसा द्रबशाला के पानी नाला में पेश आया। पुलिस ने बताया कि द्रबशाला के बाहदत गांव का यह परिवार एमएमजीएस अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज करवाने के लिए जम्मू में ही रह रहा था। गत मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे का शव लेकर जब परिवार के सदस्य बुधवार सुबह गांव वापिस लौट रहे थे तो द्रबशाला के नजदीक पानी नाला पर चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और मारूती कार जेके07-2745 सीधी खाई में उतर गई।
खाई इतनी गहरी थी कि नीचे गिरते ही गाड़ी के परखचे उड़ गए। हालांकि स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया परंतु डॉक्टरों ने सभी को मृत लाया घोषित कर दिया। मरने वालों की पहचान संजय कुमार, पवन कुमार, रेखा देवी, रीता देवी तथा केवल कृष्ण के तौर पर हुई है।
वहीं एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत की सूचना जब सुबह गांव में पहुंची तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व राजनीतिक नेता भी मृतकों के घर सांत्वना व्यक्त करने के लिए पहुंचे हैं।