जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 24 लोगों की मौत, कई घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2019 10:02 IST2019-07-01T09:34:09+5:302019-07-01T10:02:33+5:30

केशवान से किश्तवाड़ जा रही यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में करीब 24 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Jammu & Kashmir: matador vehicle coming from Keshwan to Kishtwar fell into a gorge many people injured | जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 24 लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 24 लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू कश्मीर में सोमवार (1 जुलाई) को एक बड़ा हादसा हो गया। केशवान से किश्तवाड़ जा रही यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में करीब  24 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

भाषा न्यूज एजेंसी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक बस के एक गहरे खड्ड में गिरने से 24 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, अन्य मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल है। 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि बस गिरने की वजह अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि यह हादसा सोमवार (1 जुलाई) की सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर हुई। यात्रियों से भरी बस केशवान से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी। पुलिस और प्रशासन की मदद से स्थानीय लोग ऑपरेशन  में लगे हुए थे। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने मृतक यात्रियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।  

Web Title: Jammu & Kashmir: matador vehicle coming from Keshwan to Kishtwar fell into a gorge many people injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे