सरपंच की हत्या में शामिल रहे लश्कर के तीन आतंकी अरेस्ट, अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बनाते टीआरएफ के दो आतंकी हाथ आए, 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, ग्रेनेड बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 23, 2022 04:51 PM2022-05-23T16:51:05+5:302022-05-23T16:51:50+5:30

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादियों को सोमवार को जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

jammu kashmir Lashkar terrorists involved killing Sarpanch two TRF terrorists plan attack Amarnath Yatra 15 pistols, 30 magazines, grenades recovered | सरपंच की हत्या में शामिल रहे लश्कर के तीन आतंकी अरेस्ट, अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बनाते टीआरएफ के दो आतंकी हाथ आए, 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, ग्रेनेड बरामद

आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद हुआ है।

Highlightsतीनों आतंकी अप्रैल में बारामूला जिले में हुई सरपंच की हत्या में शामिल थे।पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।मामले का मुख्य साजिशकर्ता बारथीपोरा का अफजल था।

जम्मूः सुरक्षाबलों को आज दो बड़ी कामयाबियां मिली हैं। एक मामले में उन्होंने एक सरपंच की हत्या में शामिल तीन आतंकियों को पकड़ा तो टीआरएफ के उन दो आतंकियों को भी दबोचा जो अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बना रहे थे। पांचों आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि बारामुल्ला के पट्टन के गोशबुग इलाके में करीब एक माह पहले आतंकवादियों ने एक सरपंच की हत्या कर दी थी। आज सोमवार को बड़गाम पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने इस हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकवादियों को उनके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।

सरपंच की हत्या की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल को आतंकवादियों ने गोशबुग के सरपंच मंजूर अहमद बंगरू की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से ही पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही थी। इसी जांच के दौरान उन्हें तीन संदिग्धों के बारे में सूचना मिली जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं।

सूचना के आधार पर तीनों संदिग्धों नूर मोहम्मद यातू, मोहम्मद रफीक पारे और आशिक हुसैन परे को गिरफ्तार कर लिया गया। ये तीनों गोशबुग पट्टन के ही रहने वाले थे। इस बीच अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले करने की धमकी दे रहे लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट के दो आतंकवादियों को पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

दोनों आतंकियों को जिंदा गिरफ्तार कर लिया। जब वहां तलाशी ली गई तो पुलिस ने वहां से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 राउंड, एक साइलेंसर, कुछ ग्रेनेड व अन्य आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त की। प्राथमिक पूछताछ में यह पता चला है कि इन दोनों आतंकवादियों को क्षेत्र में टारगेट किलिंग का काम सौंपा गया था। ये दोनों आतंकी यहां बैठ यही योजना बना रहे थे।

Web Title: jammu kashmir Lashkar terrorists involved killing Sarpanch two TRF terrorists plan attack Amarnath Yatra 15 pistols, 30 magazines, grenades recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे