जम्मू-कश्मीर: RSS नेता चंद्रकांत शर्मा की हुई मौत, आतंकियों ने मारी थी गोली

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 9, 2019 13:58 IST2019-04-09T13:58:07+5:302019-04-09T13:58:07+5:30

पुलिस को शक है कि ये एक आतंकी हमला हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Jammu & Kashmir: Kishtwar RSS leader and PSO shot dead | जम्मू-कश्मीर: RSS नेता चंद्रकांत शर्मा की हुई मौत, आतंकियों ने मारी थी गोली

जम्मू-कश्मीर: RSS नेता चंद्रकांत शर्मा की हुई मौत, आतंकियों ने मारी थी गोली

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने आरएसएस स्वयंसेवक चंद्रकांत शर्मा पर हमला कर दिया। इस घटना में उनकी सुरक्षा में तैनात जवान (पीएसओ) की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार पीएसओ जवान के हथियार से ही उन पर हमला किया गया। आरएसएस स्वयंसेवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 9 अप्रैल के दोपहर की है। घटना में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है। घटना किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में हुई। 



 

पुलिस को इस बात का शक है कि ये एक आतंकी हमला हो सकता है। दो अनजान लोगों ने नेता और पीएसओ को गोली मारी है। हालात को देखते हुए पूरे किश्तवाड़ सुरक्षा हाई अलर्ट पर रखा गया है। 

टीवी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर बुर्का पहन कर आए थे। पुलिस मामले की जांच में लगी है। हालांकि इस खबर में अधिक जानकारी का अभी इंतजार है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चंद्रकांत शर्मा जिला अस्पताल में मेडिकल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे।

Web Title: Jammu & Kashmir: Kishtwar RSS leader and PSO shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे