लाइव न्यूज़ :

Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: LoC पर भीषण गोलाबारी, एक नागरिक जख्मी, मकान क्षतिग्रस्त

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 7, 2020 17:45 IST

भारतीय जवान ने भी जवाब में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। यह सिलसिला करीब एक डेढ़ घंटे चला। 

Open in App
ठळक मुद्देगांव में गिरे एक मोटार्र की चपेट में आने से एक स्थानीय नागरिक निसार अली पुत्र बहादुर अली घायल हो गया।सेना ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह दिया है।

जम्मू: एलओसी पर पाक सेना की जाने वाली गोलाबारी में पुंछ के कस्बा गांव का एक नागरिक घायल हो गया। कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। गोलाबारी कितनी भीषण है अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सेना ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है। जबकि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को इतनी क्षति पहुंची की उस पार त्राहि-त्राहि का माहौल है।

घायल की पहचान निसार अली पुत्र बहादुर अली निवासी कस्बा के तौर पर हुई है। वहीं पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय जवान कड़ा जवाब दे रहे हैं। दोनों ओर से अभी भी गोलाबारी जारी है। दोपहर बाद से तेज हुए गोलाबारी के इस सिलसिले की वजह से सीमा से सटे रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त है। हालांकि भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में दुश्मनों की दो चौकियां ध्वस्त व सैनिकों के घायल होने की बात कही जा रही है परंतु अधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह 11 बजे के करीब भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए रूक-रूक कर हल्की गोलीबारी करना शुरू किया था। भारतीय जवान ने भी जवाब में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। यह सिलसिला करीब एक डेढ़ घंटे चला। 

कस्बा, शाहपुर, किरनी में यह गोलीबारी बारी-बारी से की जा रही थी। परंतु दोपहर दो बजे के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने अचानक से कस्बा गांव को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागना शुरू कर दिए। गांव में गिरे एक मोटार्र की चपेट में आने से एक स्थानीय नागरिक निसार अली पुत्र बहादुर अली घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल पुंछ इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार अभी भी दोनों ओर से जोरदार गोलाबारी जारी है। भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी चौकियों को भी नुकसान पहुंचा है। दो से तीन चौकियां ध्वस्त हुई हैं जबकि कुछ सैनिक घायल भी हुए हैं। सेना की ओर से अभी तक इसकी अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। सेना ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह दिया है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल