जम्मू कश्मीर: तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में कश्मीर क्षेत्र में 34%, जम्मू में 59% मतदान

By भाषा | Updated: November 24, 2018 18:18 IST2018-11-24T18:18:41+5:302018-11-24T18:18:41+5:30

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और 2,773 मतदान केंद्रों पर दोपहर दो बजे मतदान संपन्न हो गया। इनमें कश्मीर क्षेत्र के 918 और जम्मू के 1855 मतदान केंद्र शामिल हैं। 

Jammu Kashmir in third phase panchayat elections 34% in Kashmir region, 59% voting in Jammu | जम्मू कश्मीर: तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में कश्मीर क्षेत्र में 34%, जम्मू में 59% मतदान

जम्मू कश्मीर: तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में कश्मीर क्षेत्र में 34%, जम्मू में 59% मतदान

जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर तक कश्मीर क्षेत्र में 34 प्रतिशत, जबकि जम्मू में 59 प्रतिशत मतदान हुआ। 

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और 2,773 मतदान केंद्रों पर दोपहर दो बजे मतदान संपन्न हो गया। इनमें कश्मीर क्षेत्र के 918 और जम्मू के 1855 मतदान केंद्र शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में सर्वाधिक 67 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मध्य कश्मीर के गंदेरबल में सबसे कम 9. 2 प्रतिशत मतदान हुआ। 

गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव 17 नवंबर को शुरू हुआ था, यह नौ चरणों में हो रहा है। यह दलगत आधार पर नहीं हो रहा है। 

अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण में 358 सरपंच और 1,652 पंच की सीटों के लिए कुल 5,239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

उन्होंने बताया कि इस चरण में 96 सरपंचों और 1,437 पंचों को निर्विरोध चुना गया। 

अधिकारियों ने बताया कि 727 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया, जिनमें कश्मीर खंड के 493 और जम्मू खंड के 234 केंद्र शामिल हैं।

प्रथम चरण में पूरे जम्मू-कश्मीर में 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें कश्मीर में 64.5 , जबकि जम्मू में 79.4 फीसदी मतदान हुआ था।

दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था, जिसमें समूचे राज्य में 71.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इनमें जम्मू से 80.4 फीसदी ,जबकि कश्मीर से 52.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

Web Title: Jammu Kashmir in third phase panchayat elections 34% in Kashmir region, 59% voting in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे