जम्मू-कश्मीर: सांबा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, पठानकोट-जम्मू हाईवे पर जारी है आतंकियों की तलाश

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 12, 2021 11:36 IST2021-05-12T11:32:20+5:302021-05-12T11:36:08+5:30

सांबा में पठानकोट जम्मू हाईवे पर देर रात पुलिस नाके पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं आतंकी भी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। 

Jammu Kashmir: Grenade attack on security forces in Samba search for terrorist continues | जम्मू-कश्मीर: सांबा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, पठानकोट-जम्मू हाईवे पर जारी है आतंकियों की तलाश

जम्मू-कश्मीर: सांबा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला (फोटो-एएनआई)

Highlightsसांबा के नड इलाके में मंगलवार देर रात आतंकियों ने पुलिस नाके पर ग्रेनेड हमला किया थासुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ, ग्रेनेड कुछ दूर जाकर फटाआतंकी इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए, हालांकि उनकी तलाश जारी है

जम्‍मू: पठानकोट जम्मू हाईवे पर सांबा में आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि हथगोले के हमले में नुकसान नहीं हुआ पर हाईवे पर आतंकियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज किया है।

सांबा के नड इलाके में देर रात आतंकियों ने पुलिस नाके पर ग्रेनेड हमला किया। गनीमत यह रही कि यह ग्रेनेड नाके से कुछ दूरी पर फटा जिसकी वजह से सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी आतंकियों की इस कार्रवाई का जवाब देते हमलावर रात के अंधेरे में वहां से फरार हो गए। देर रात से ही नड व उसके साथ लगते इलाकों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने यह हमला मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि को किया। सांबा-मानसर मार्ग पर पड़ने वाले नड इलाके में स्थित पुलिस नाके पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड फैंकते हुए हमलावरों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड नाके से कुछ दूरी पर जाकर फटा। 

अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए आतंकी

हमले के तुरंत बाद ही हमलावर रात के अंधेरे में गायब हो गए। इस बीच ग्रेनेड फटने की आवाज से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। हमले के करीब आधे घंटे के भीतर सेना, सीआरपीएफ और एसओजी के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों के इस तलाशी अभियान और इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना से लोग दहशत में आ गए हैं। हालांकि सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में रहने वाले इलाकों को किसी भी संदिग्ध को देखने पर तुरंत पुलिस या उन्हें सूचित करने के लिए कहा है। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।  

Web Title: Jammu Kashmir: Grenade attack on security forces in Samba search for terrorist continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे