जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कश्मीर के हालात से कराया अवगत
By भाषा | Updated: June 1, 2019 20:37 IST2019-06-01T20:37:32+5:302019-06-01T20:37:32+5:30
जम्मू कश्मीर में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। अमित शाह ने शनिवार को गृह मंत्री के तौर पर पदभार संभाला।

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कश्मीर के हालात से कराया अवगत
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य में सुरक्षा हालात के बारे में अवगत कराया। राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन है। पन्द्रह मिनट चली बैठक के दौरान राज्यपाल ने गृह मंत्री को अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारी के बारे में अवगत कराया। यह 46 दिवसीय यात्रा मासिक शिवरात्रि के दिन एक जुलाई से शुरू होगी और यह 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी।
दोनों के बीच विकास के विभिन्न मुद्दों के अलावा कश्मीर घाटी एवं सीमाई क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मलिक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने गृह मंत्री के साथ सुरक्षा मामलों और विकास के मुद्दों पर चर्चा की।’
Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik: We are prepared for the Amarnath yatra, with people's support it will be successful like the last year. https://t.co/dmoR0ZJ2zM
— ANI (@ANI) June 1, 2019
’ राज्यपाल ने हालांकि कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव कराने संबंधी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई क्योंकि मामला चुनाव आयोग के अंतर्गत आता है। जम्मू कश्मीर में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। शाह ने शनिवार को गृह मंत्री के तौर पर पदभार संभाला।