जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान भी शहीद

By अभिषेक पारीक | Updated: July 2, 2021 14:35 IST2021-07-02T08:35:52+5:302021-07-02T14:35:38+5:30

जम्मू कश्मीर में गुरुवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जारी है। जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।

Jammu Kashmir Encounter between security forces and terrorists in pulwama | जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान भी शहीद

हाजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़। (फोटोःएएनआई)

Highlightsहाजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़। सुरक्षाबलों को तीन आतंकवादी को मार गिराने में कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया है। 

जम्मू कश्मीर में गुरुवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हुई। जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पुलवामा के हाजिन राजपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। 

खुफिया जानकारी मिलने के बाद चलाया अभियान

सुरक्षाबलों को हाजिर राजपोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान चलाया था। देर रात ही सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरकर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। हालांकि आतंकवादियों ने सरेंडर के बजाय गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों पक्षों की ओर से कई घंटों तक गोलीबारी की गई।  

तीन आतंकवादी मारे गए

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं एक जवान के शहीद होने की सूचना है। फिलहाल मुठभेड़ को लेकर अन्य जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 

आतंकवादियों ने की थी गोलीबारी

इससे पहले गुरुवार की रात करीब 8ः50 पर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के लाजीबल के निकट आतंकवादियों ने पुलिस की टीम पर गोलीबारी कर दी थी। इस दौरान आतंवादियों की गोली से एक जवान घायल हो गया था। जिसके बाद आतंकियों को तलाशने के लिए अभियान शुरू किया गया था। 

Web Title: Jammu Kashmir Encounter between security forces and terrorists in pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे